Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन जारी हैं. जंगीपुर में मंगलवार को हुई हिंसा के बाद सुती में बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की. इस दौरान भीड़ की पुलिस से झड़प भी हुई. हिंसक भीड़ पर काबू पाने पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. फिलहाल इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. साथ ही एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ मुर्शिदाबाद में प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है. मुर्शिदाबाद के जंगीपुर के बाद बुधवार को सुती में भी वक्फ के खिलाफ प्रदर्शन हुए. जंगीपुर में नए सिरे से तनाव फैल गया. धारा 163 लागू होने के बावजूद मुर्शिदाबाद के जंगीपुर अनुमंडल का सुती इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.
जंगीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर विरोध प्रदर्शन करते समय, पुलिस द्वारा अवरोध उत्पन्न किये जाने पर प्रदर्शनकारियों ने जवाबी हमला किया. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वहां पर उग्र स्थिति उत्पन्न हो गई. पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया. आंसू गैस के गोले दागे गए. मंगलवार हो हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने इलाके में धारा 163 लागू कर दी है. इंटरनेट सेवा बंद है. इसके बाद भी पुलिस और प्रशासन को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि तनाव फिर से बढ़ गया है.
मुर्शिदाबाद के जंगीपुर के साथ-साथ अब सुती में भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर विरोध किया. इस बीच, यातायात जारी रखने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाड़ियां रोक दी गईं. यातायात जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. सूचना मिलने पर सुती थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में जंगीपुर के विभिन्न इलाकों में मंगलवार से ही अशांति है. प्रारंभ में अल्पसंख्यक छात्रों और युवा संगठनों द्वारा आहूत विरोध प्रदर्शनों के कारण पुलिस के साथ झड़पें हुईं. नेशनल हाईवे 12 पर नाकाबंदी हटाने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई.
इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर ईंटें फेंकनी शुरू कर दीं. साथ ही पुलिस कार में आग लगा दी. इसके जवाब में पुलिस पर बिना उकसावे के लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया गया. मौजूदा हालात को देखते हुए प्रशासन ने उत्पन्न स्थिति में धारा 163 जारी कर दी. यह घोषणा की गई कि संबंधित क्षेत्रों में पांच या अधिक लोग एक साथ एकत्र नहीं हो सकेंगे. इसके अलावा पेट्रोल, डीजल और केरोसिन जैसे किसी भी ज्वलनशील पदार्थ को ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक