West Bengal Babri Masjid Row : कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव रखे जाने पर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मस्जिद बनने का कोई विरोध नहीं करता है, लेकिन नफ़रत के नाम पर बनाओगे और पूरे देश में नफ़रत फैलाओगे. जहां आप बहुसंख्यक हैं, वहां आप यह काम कर लोगे, लेकिन जहां मुसलमान थोड़ी तादाद में हैं, उनके खिलाफ आप नफ़रत बो दोगे.

ममता बनर्जी से कहूंगा कि सख़्त एक्शन लें

इमरान मसूद ने कहा कि आप देश में क्या तमाशा करना चाहते हो? आप देश में और कितनी मस्जिदों को तुड़वाने की साज़िश कर रहे हो? 2019 में जब आप भाजपा का झंडा लेकर चुनाव लड़ रहे थे तब आपको बाबरी मस्जिद की शहादत याद नहीं आ रही थी. बाबरी मस्जिद को शहीद करने वालों का झंडा लेकर तुम दौड़ रहे थे और अब उनके कहने पर देश में नफ़रत बोना चाहते हो. ममता बनर्जी से कहूंगा कि सख़्त एक्शन लें.

हैदराबाद में बाबरी मस्जिद की मांग पर मसूद

हैदराबाद में भी बाबरी मस्जिद बनाए जाने की उठ रही मांग पर भी कांग्रेस सांसद ने कहा कि देखिए, जहां भी हैं, उनका भी इतिहास कंगाली है. वो भी कहीं न कहीं बीजेपी के साथ मिले हुए होंगे. आप मस्जिदें बनाइए, मस्जिद बनाने से आपको कौन रोक रहा है? मस्जिद में कौन रोक रहा है आपको?

फ्लाइट कैंसिल मामले पर क्या बोले मसूद?

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने फ्लाइट कैंसिल मामले पर राहुल गांधी के बयान के जवाब में आए एविएशन मंत्री के बयान पर कहा कि पब्लिक से जुड़ा मामला है तो पब्लिक परेशान है. लोगों की शादियां बर्बाद हो गईं, लोगों का सामान इधर-उधर है. यह जनता के मुद्दे हैं, इन पर चर्चा न करें? आपने एयरलाइंस ख़त्म कर दीं, आज हिंदुस्तान के पास अपनी कोई एयरलाइन नहीं बची. एयर इंडिया किसने बनाया था? आपने उसे बेच दिया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H