Suvendu Adhikari Slams TMC: पश्चिम बंगाल बीजेपी (BJP) नेता सुवेंदु अधिकारी ने एक बार फिर सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee ) और उनकी सरकार पर निशाना साधा है। सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ‘हिंदुस्तान पर हिंदू राज करेगा तो बांग्लादेश भी बंगाल का हिस्सा बन जाएगा। सुवेंदु ने ममता बनर्जी के फुरफुरा शरीफ जाने पर कहा, “अगर ममता बनर्जी सत्ता में रहीं तो राज्य में स्थिति बांग्लादेश जैसी हो जाएगी। उनके शासन के दिन अब गिने-चुने रह गए हैं। हिंदू अब एक समुदाय के प्रति उनके खुलेआम तुष्टिकरण के प्रयासों को बर्दाश्त नहीं करेंगा।

दरअसल पश्चिम बंगाल बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने एक बार फिर सीएम ममता बनर्जी की तृणमूल सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाई है। राज्य में 6 अप्रैल को रामनवमी उत्सव मनाया जाएगा। भाजपा नेता ने बीते सप्ताह घोषणा की थी कि रामनवमी पर राज्य भर में आयोजित होने वाले 20,000 से ज्यादा आयोजनों में लगभग एक करोड़ हिंदू हिस्सा लेंगे। मंगलवार (18 मार्च, 2025) को उन्होंने ये भी कहा कि उत्सव को रोकने के किसी भी प्रयास का कड़ा विरोध किया जाएगा।
भाजपा नेता ने होली के दौरान राज्य में हुई हिंसा की घटनाओं का हवाला देते हुए दावा किया, “होली के दिन सैंथिया में जिहादियों की ओर से दलितों पर हमले किए गए, लेकिन अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। सनातनियों के खिलाफ हुई हिंसा को छिपाने के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। इस पर विधानसभा में चर्चा भी नहीं होने दी गई।
‘औरंगजेब की कब्र’ तोड़ने वाले को 5 बीघा जमीन, 11 लाख नकद देने का ऐलान, जानें किसने की यह घोषणा
‘हिंदू विरोधी शासन की आवश्यकता नहीं’
अधिकारी ने कहा, “हमें इस हिंदू विरोधी शासन की आवश्यकता नहीं है. हम जानना चाहते हैं कि प्रशासन ने होली, जैसे त्यौहार के दौरान वास्तविक घटना को क्यों दबाया और चुप रहा। हमारे मुख्य सचेतक इस पर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा चाहते थे, लेकिन यह हिंदू विरोधी सरकार नहीं चाहती कि सच्चाई सामने आए। हम किस देश में रह रहे हैं, जहां लोकतांत्रिक रूप से चुने गए जनप्रतिनिधियों की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव में हिंदू शब्द शामिल नहीं किया जा सकता है?
मुस्लिम विधायकों के खिलाफ कर दी थी टिप्पणी
बता दें कि बीते सप्ताह सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी के मुस्लिम विधायकों के खिलाफ अपनी टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया था। उन्होंने कहा था, “अगर भाजपा सत्ता में आती है तो तृणमूल कांग्रेस के मुस्लिम विधायकों को विधानसभा से बाहर निकाल दिया जाएगा, जिस पर कड़ी प्रतिक्रिया हुई थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक