CM Mamata Banerjee meets BJP MP Anant Maharaj: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सियासत में नया ट्विस्ट आया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल से BJP के पहले राज्यसभा सांसद अनंत राय महाराज से उनके आवास मिलने पहुंची। अनंत ने भी गर्मजोशी के साथ सीएम का स्वागत किया। ममता बनर्जी और बीजेपी सांसद की मुलाकात को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिनममता बनर्जी का अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी के सांसद से मिलने पर राजनीतिक गलियारे में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है।
पश्चिम बंगाल की राजनीति में मंगलवार को एक ट्विस्ट देखने को मिला। सूबे की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद से मिलने उनके आवास पहुंच गईं। बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनंत राय महाराज ने अपने आवास पर सीएम ममता का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
अनंत राय महाराज उत्तर बंगाल की राजनीति का बड़ा चेहरा हैं, जहां बीजेपी ने पिछले कुछ वर्षों में तेजी से पैर जमाए हैं। अनंत उत्तर बंगाल के कूचबिहार को पृथक ग्रेटर कूच बिहार राज्य बनाने की मांग करने वाले संगठन ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन (जीसीपीए) के अध्यक्ष है। खुद को ग्रेटर कूचबिहार का महाराज बताने वाले अनंत को बीजेपी ने एक साल पहले ही पश्चिम बंगाल से राज्यसभा भेजा था। अनंत पश्चिम बंगाल से बीजेपी के टिकट पर राज्यसभा पहुंचने वाले पहले नेता भी हैं।
अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उनसे आवास पहुंचकर मुलाकात करने के बाद कयास भी लगाए जाने लगे हैं। तर्क दिए जा रहे हैं कि पिछले साल गृह मंत्री अमित शाह ने अनंत के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी और इसके बाद बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया। अब सीएम ममता उनसे मिलने उनके आवास पहुंची हैं तो आगे क्या होगा ये देखना होगा?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक