कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान शुरू हो गया है. आज उत्तर बंगाल और दक्षिण बंगाल के छह जिलों की 45 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. पोलिंग बूथ पर लंबी-लंबी कतारे लगी है. अधिकतर बूथ पर वोटर्स कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करते नजर आए.
कोरोना का कहर पश्चिम बंगाल में भी दिख रहा है. इसके बावजूद मतदान केंद्रों पर कोरोना से बचाव की गाइडलाइंस का पालन नहीं हो रहा है. मतदाता एक-दूसरे के एकदम करीब खड़े होकर वोट डालने का इंतजार कर रहे हैं.
पांचवें चरण में राज्य में जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग दार्जिलिंग, नदिया, उत्तर 24 परगना और पुर्बा बर्धमान जिलों की 45 सीटों पर मतदान हो रहा है. पांचवें चरण में उत्तर बंगाल की 13 सीटें भाजपा का मजबूत गढ़ मानी जाती हैं. वहीं इसके विपरीत दक्षिण बंगाल में तृणमूल की स्थिति अच्छी है. हालांकि दक्षिण बंगाल से अपना दबदबा खो चुका वामदल भी यहां कुछ सीटों पर आश्चर्यचकित कर सकता है.
कोलकाता के दक्षिणेश्वर में हीरालाल मजुमदार कॉलेज फॉर वुमेन को बूथ के तौर पर इस्तेमाल किया गया. बूथ के बाहर वोटर्स लंबी लंबी लाइनों में खड़े दिखाई दिए. बता दें कि आज 39 महिलाओं समेत 319 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होगा.
पीएम मोदी ने वोट डालने की अपील की
बंगाल में पांचवें चरण के मतदान में प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मतदाताओं से आगे आकर वोट करने की अपील की है. बंगाल के अलावा देश के कई इलाकों में उपचुनाव भी हो रहे हैं. इसे लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से अपील की है कि वो बाहर आएं और मतदान करें.