पश्चिम बंगाल. देश में कोरोना महामारी के कहर के बीच पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनाव में आज चुनावी रैलियों को लेकर बड़ा फैसला ले सकते है. विधानसभा चुनाव के प्रचार पर चर्चा के लिए आज चुनाव आयोग ने दोपहर 2 बजे कोलकाता में सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच चुनाव प्रचार को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा
बंगाल में कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज मिलने के बाद चुनाव आयोग ने ये सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव प्रचार कैसे कर सकते है और लोगों को संक्रमण से कैसे बचाया जाएगा इस विषय पर चर्चा किया जाएगा. बैठक में चुनाव प्रचार के लिए वर्चुअल माध्यम का इस्तेमाल करने को लेकर चर्चा हो सकती है. हालांकि इस संबंध में चुनाव आयोग की ओर से अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ कहा नहीं गया है.
चुनावी रैलियों में उड़ रही कोरोना नियमों की धज्जियां
बंगाल में चल रहे चुनावी रैलियों में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जिसे देखते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट ने मंगलवार को निर्देश दिया था, कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए विधान सभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के प्रचार के संबंध में स्वास्थ्य संबंधी सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन होना चाहिए.
बंगाल में रिकॉर्ड किए गए नए कोरोना मामले
पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोरोना वायरस के मामलों में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई है और राज्य में कोरोना संक्रमण के 6769 नए मामले सामने आए हैं, जबकि यहां एक दिन में 22 मरीजों की मौत हुई है. इस दौरान राज्य में 2387 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो गए हैं.
बता दें कि इससे पहले भी बुधवार को बंगाल में 5892 नए मामले दर्ज किए गए थे. जबकि 24 लोगों की मौत हो गई थी. पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 636885 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 10480 हो गई है, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 36781 पहुंच गई है.
17 अप्रैल को होगा अगले चरण का मतदान
बता दें कि पश्चिम बंगाल की 294 विधान सभा सीटों पर 8 चरणों में वोटिंग होनी है, जिनमें से चार चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं. जिसके बाद पांचवें चरण का मतदान 17 अप्रैल को 45 सीटों के लिए किया जाना है. छठे चरण में 22 अप्रैल को 43 सीटों और सातवें चरण में 26 अप्रैल 36 सीटों पर होगा. अंतिम 8वें चरण में 35 सीटों में मतदान होंगे. जिसके बाद 2 मई को चुनाव परिणामों की घोषणा कि जाएगी.