Female Professor Marriage With Student In Classroom: आपको पश्चिम बंगाल (West Bengal) की वो महिला प्रोफेसर तो याद होगा ही, जिनका कुछ दिन पहले क्लास रूम में छात्र के साथ शादी करने का वीडियो वायरल हुआ था। अरे हां… वहीं, मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (MAKAUT) की प्रोफेसर पायल बनर्जी। महिला प्रोफसर पर एक बड़ी अपडेट खबर सामने आई है। क्लासरूम में छात्र से शादी करने वाली प्रोफेसर पायल बनर्जी ने यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलपति को अपना इस्तीफा भेज दिया है। उन्होंने कहा कि ये एक सोची समझी साजिश है। अब सोशल मीडिया पर उनका चरित्र हनन किया जा रहा है। इससे मेरे क्लास में पढ़ने वाले बच्चों की छवि भी खराब हो रही है। लिहाजा उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है।

JCB और हाथी के बीच जबरदस्त लड़ाई का वीडियो, गजराज ने जेसीबी मशीन को कई फीट ऊपर उठाकर पटका, Watch Video

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (MAKAUT) में एप्लाइड साइकोलॉजी डिपार्टमेंट की हेड प्रोफेसर पायल बनर्जी इस समय चर्चा में हैं। कॉलेज के क्लासरूम में प्रोफेसर पायल बनर्जी अपने ही छात्र के साथ क्लासरूम में वरमाला पहनाते और मांगे में सिंदूर भरवाते हुए दिखाई दे रही हैं। जब शादी वीडियो वायरल हुआ तो प्रबंधन ने प्रोफेसर पायल बनर्जी को छुट्टी पर भेज दिया और जांच के आदेश दिए हैं।

IAS Transfer Breaking News: 13 IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, बदले गए राज्यपाल के सचिव, अब ये संभालेंगे जिम्मेदारी

वहीं अब जो खबर सामने आ रही है कि प्रोफेसर पायल बनर्जी ने यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलपति को अपना इस्तीफा भेज दिया है। यूनिवर्सिटी सूत्रों के मुताबिक, पायल बनर्जी ने अपना इस्तीफा भेजा था, लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया, क्योंकि यूनिवर्सिटी की अनुशासन समिति का निर्णय आना अभी बाकी है।

कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें, गैर जमानती वारंट की मांग को लेकर फिर कोर्ट पहुंचे जावेद अख्तर, जानें पूरा मामला

प्रोफेसर पायल बनर्जी ने दी सफाई

प्रोफेसर पायल बनर्जी ने कहा, “हमने क्लासरूम में केवल शादी का नाटक किया था। नाटक में डांस, म्यूजिक सब होता है, लेकिन वो सब नहीं दिखाया गया। केवल शादी वाले हिस्से को वायरल किया गया। ये एक सोची समझी साजिश है। अब सोशल मीडिया पर मेरा चरित्र हनन किया जा रहा है। इससे मेरे क्लास में पढ़ने वाले बच्चों की छवि भी खराब हो रही है।

TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने UCC का किया समर्थन, बोले- देश को इसकी जरूरत है, पीएम मोदी से पूरे देश में नॉनवेज पर भी बैन लगाने की मांग कर डाली

प्रोफेसर पायल बनर्जी ने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट किया

वहीं शादी का वीडियो वायरल होने के बाद प्रोफेसर पायल बनर्जी ने सोशल मीडिया पर अपने समर्थन में कई वीडियो पोस्ट किए थे। उन्होंने शुरू में इसे एक नाटक का हिस्सा बताया था, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि यह एक साइकोड्रामा का हिस्सा था। अब उनकी शादी को लेकर काफी चर्चा हो रही है। प्रोफेसर ने पहले ही अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया है।

Waqf: ‘हम एक इंच भी वक्फ संपत्ति नहीं छोड़ेंगे…’, असदुद्दीन ओवैसी ने संसद भवन में मोदी सरकार को दी चेतावनी, VIDEO हुआ वायरल

प्रोफेसर मैडम पर कार्रवाई से छात्रों में रोष

बता दें कि शादी का वीडियो वायरल होने के बाद जब प्रोफेसर पायल बनर्जी निशाने पर आईं तो यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन पर सवाल खड़े होने लगे। आनन-फानन में मैनजमेंट ने इस मामले की जांच शुरू कर दी। शादी करने वाली प्रोफेसर पायल बनर्जी को जांच होने तक छुट्टी पर भेज दियाय़ वहीं उनके स्टूडेंट्स इस कार्रवाई से रोष में हैं। उनका कहना है कि उनकी वजह से प्रोफेसर मैडम छुट्टी पर भेज दी गईं, जबकि यह सिर्फ और सिर्फ साइकोड्रामा था. शादी में कोई भी सच्चाई नहीं है।

पायल बनर्जी ने 13 किताबें लिखी, UCG के पास उनके 14 रिसर्च

प्रोफेसर पायल बनर्जी ने 13 किताबें लिखी हैं। उनके पास कई डिग्रियां हैं। UCG के पास उनके 14 रिसर्च हैं। उन्हें कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। 2009-10 तक उन्होंने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल नई दिल्ली में साइकोलॉजिस्ट इंटर्न के रूप में काम किया था।

2 खोखा दो और बेटे को ले जाओ: मशहूर बिल्डर के बेटे का अपहरण, साइकिल चलाते समय 7 साल के बच्चे को कार में अगवा कर ले गए किडनैपर

यूनिवर्सिटी ने 3 सदस्यों वाली पैनल कर रही ममाले की जांच

जब वीडियो वायरल हुआ तो यूनिवर्सिटी की आलोचना होने लगी। इससे नाराज मैनेजमेंट ने तीन सदस्यीय जांच पैनल का गठन किया और प्रोफेसर से स्पष्टीकरण मांगा। प्रोफेसर ने अधिकारियों को बताया कि यह एक साइको-ड्रामा डेमोस्ट्रेशन था, जो उनकी क्लास का हिस्सा था। इसमें कुछ भी रियल नहीं था। महिला प्रोफेसर ने यह भी दावा किया कि डेमोस्ट्रेशन के वीडियो इन-हाउस डॉक्यूमेंटेशन के लिए बनाए गए थे। लेकिन एप्लाइड साइकोलॉजी विभाग को बदनाम करने के लिए लीक किए गए थे।

Income Tax Slabs: मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m