WEST BENGAL: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार दोपहर को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के ताहेरपुर में सभा थी. वह कोलकाता एयरपोर्ट पहुंच गये थे और कोलकाता एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से ताहेरपुर जा रहे थे, लेकिन कुहासे की वजह से उनका हेलीकॉप्टर खराब मौसम के चलते पश्चिम बंगाल के ताहेरपुर में नहीं उतर पाया है. हेलीकॉप्टर को घने कोहरे के कारण कोलकाता एयरपोर्ट लौटना पड़ा. अब पीएम मोदी लोगों को वीडियो कॉल के जरिए संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का कार्यक्रम तय समय पर शुरू होगा. पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं, जहां वह कई परियोजनाओं का तोहफा देंगे और नदिया में एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं. मौसम खराब होने के चलते पीएम मोदी अब वीडियो कॉल मतलब वर्चुअल माध्यम के जरिए कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे.
कम विजिबिलिटी के कारण पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर पश्चिम बंगाल के ताहेरपुर में लैंड नहीं कर पाया और उसे कोलकाता एयरपोर्ट पर वापस लौटना पड़ा. शनिवार सुबह MI 17 हेलीकॉप्टर ने कोलकाता एयरपोर्ट से सुबह 11:15 बजे राणाघाट के ताहेरपुर में हेलीपैड के लिए उड़ान भरी. इसे ताहेरपुर लैंड करना था. इस बीच ताहेरपुर मीटिंग भी शुरू हो गई थी. उस मीटिंग में भाजपा के सांसद सुकांत मजूमदार बोल रहे थे. हजारों लोग प्रधानमंत्री का भाषण सुनने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन आखिर में हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर सका.
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य के लोगों ने परिवर्तन और गणतंत्र की स्थापना के लिए ममता बनर्जी की सरकार को अवसर दिया था, लेकिन ममता बनर्जी के शासन में राज्य की गणतांत्रिक व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा रहा है. उन्होंने SIR को लेकर कहा कि मतदाता सूची से किसी भी भी हिंदू का नाम बाद नहीं दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी नदिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के बाराजागुली-कृष्णनगर मार्ग पर 66.7 किलोमीटर लंबे 4-लेन का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी उत्तर 24 परगना जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के बारासात-बाराजागुली मार्ग पर 17.6 किलोमीटर लंबे 4-लेन की आधारशिला भी रखेंगे. अधिकारियों ने बताया कि ये परियोजनाएं कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग के रूप में काम करेंगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


