Humayun Kabir: पश्चिम बंगाल की राजनीति में इन दिनों सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से ज्यादा चर्चा TMC के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर की हो रही है। हुमायूं कबीर ने पहले मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) की नींव रखी। इसके बाद ममता बनर्जी के वोट बैंक पर सेंध लगाते हुए नई पार्टी बनाने का ऐलान किया। वे हैदराबाद के ओवैसी के साथ मिलकर एआईएमआईएम की तर्ज पर बंगाल में एक नई पार्टी बनाने जा रहे हैं। अब हुमायूं कबीर ने एक और बड़ा दावा किया है। हुमायूं कबीर ने कहा कि मैं बंगाल का ओवैसी बनूंगा। इतना ही नहीं बंगाल चुनाव में मैं ही ‘किंगमेकर’ बनूंगा।
हुमायूं कबीर ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनावों के बाद वह किंगमेकर के रूप में उभरेंगे। उन्होंने कहा कि उनके प्रस्तावित नए राजनीतिक दल के समर्थन के बिना कोई सरकार नहीं बन सकती। कबीर ने दावा किया कि 2026 में न तो सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और न ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा छू पाएगी।
निलंबित TMC विधायक ने खुद को ‘बंगाल का ओवैसी’ बताया। वह नई पार्टी बनाकर TMC के 27% मुस्लिम वोट बैंक को खत्म करने की योजना बना रहे हैं, जिससे पश्चिम बंगाल की राजनीति में बड़ा बदलाव आ सकता है। हालांकि ये करना आसान नहीं है। हुमायूं कबीर भले ही AIMIM से गठबंधन की बात कह रहे हैं। हालांकि ओवैसी पहले ही इस तरह की बातों को नकार चुके हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि “मैंने ओवैसी से बात की है. ओवैसी ने मुझे जुबान दी है कि वह हैदराबाद के ओवैसी हैं और मैं बंगाल का ओवैसी हूं। आगे कहा कि मैं 10 दिसंबर को कोलकाता जाऊंगा और अपनी पार्टी की कमेटी बनाऊंगा। इसके बाद 22 दिसंबर को लाखों समर्थकों के साथ अपनी पार्टी लॉन्च करूंगा।
135 सीटों पर चुनाव लड़ूंगा
हुमायूं कबीर ने कहा कि मैंने कहा है कि मैं 135 सीटों पर चुनाव लड़ूंगा। आप देखेंगे कि मैं जो पार्टी बनाऊंगा, वह इतनी सीटें जीतेगी कि जो भी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा, उसे मेरी पार्टी के विधायकों के समर्थन की आवश्यकता होगी। यह पूछे जाने पर कि क्या उनके संगठन का नाम ‘नेशनल कंजर्वेटिव पार्टी’ होगा, कबीर ने कहा, ‘मैं बाद में सब कुछ बताऊंगा। आपको 22 दिसंबर के बाद पता चल जाएगा।
TMC ने कबीर के दावे का मजाक उड़ाया
तृणमूल कांग्रेस ने पिछले हफ्ते हुमायूं कबीर को निलंबित कर दिया था। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने उनके दावे का मजाक उड़ाया और कहा कि वह ‘दिवास्वप्न देख रहे हैं। टीएमसी के प्रदेश महासचिव अरूप चक्रवर्ती ने कहा, हुमायूं कबीर दिवास्वप्न देख रहे हैं। सरकार बनाने की बात करने से पहले उन्हें अपनी जमानत बचाने की कोशिश करनी चाहिए। ऐसे निराधार दावे उनकी राजनीतिक हताशा को ही उजागर करते हैं।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



