Suvendu Adhikari Viral Video: पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता और बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी उस समय अपना आपा खो बैठे, जब उनके सामने ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी (TMC) कार्यकर्ता ने ‘जय बांग्ला’ (Joy Bangla) का नारा लगाया। इसके बाद शुभेंदु अधिकारी ने जवाब में ‘जय श्रीराम’ का (Jai Shri Ram)नारा लगाया। इसके बाद अपनी गाड़ी से उतरकर टीएमसी कार्यकर्ता के पास आ गए, इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई। तृणमूल कार्यकर्ता शेख मोईदुल ने कहा कि गला काट दोगे, तब भी ‘जय श्रीराम’ नहीं बोलूंगा। इसके बाद भाजपा नेता ने उसे जिंदा खाल खिंचवा देने की धमकी दी। दोनों के बीच विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

इधर इस पूरे मामले का टीएमसी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर डेढ़ मिनट का यह वीडियो शेयर किया है। इसके कैप्शन में टीएमसी ने लिखा है, बीजेपी को अंदर तक झकझोर देने के लिए सिर्फ दो शब्द काफी हैं- जय बांग्ला!

दरअसल ये घटना गली जिले के पुरशुरा विधानसभा क्षेत्र के राधानगर इलाके में हुई। शुभेंदु अधिकारी ‘कन्या सुरक्षा यात्रा’ निकाल रहे थे। जब शुभेंदु अधिकारी अपनी कार से जा रहे थे, तब तृणमूल कार्यकर्ता शेख मोईदुल जोर-जोर से ‘जय बांग्ला’ का नारा लगाने लगा। ,तभी वो अपने काफिले से उतर गए और अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ उस व्यक्ति के पास पहुंच गए और मुस्लिम व्यक्ति से जय श्रीराम का नारा लगाने को कहा। टीएमसी कार्यकर्ता ने जय श्रीराम का नारा लगाने से इनकार कर दिय़ा और जोर-जोर से जय बांग्ला, जय बांग्ला का नारा लगाता रहा।

मामला तब और बिगड़ गया जब शुभेंदु अधिकारी ने कथित तौर पर मोईदुल को ‘रोहिंग्या’ कह दिया और उनके बॉडीगार्ड्स ने मोईदुल को धक्का दे दिया। उसके बाद अधिकारी ने उसे जिंदा खाल खिंचवाने की धमकी दी।

“गला काट दें तब भी जय श्रीराम नहीं बोलूंगा”

शेख मोईदुल ने मीडिया को बताया कि वो टीएमसी का एक सक्रिय कार्यकर्ता है और पहले एक विधायक के लिए ड्राइवर का काम भी कर चुका है। उसने बताया कि वो बीजेपी नेता से क्यों नाराज थे। उन्होंने कहा, देश के कई हिस्सों में प्रवासी मजदूरों पर हमले की खबरों से मैं बहुत परेशान हूं। जब मैंने सुना कि सुवेंदु अधिकारी यहां आ रहे हैं, तो मैंने सोचा कि उनसे पूछूं कि बीजेपी शासित राज्यों में प्रवासियों को क्यों निशाना बनाया जा रहा है। इसके बजाय, उन्होंने मुझे “जय श्री राम” कहने के लिए मजबूर करने की कोशिश की, लेकिन, अगर वो मेरा गला भी काट दें, तो भी मैं जय श्री राम नहीं कहूंगा। जय बांग्ला’ हमारे राज्य का नारा है और मैं इसे बार-बार कहूंगा। साथ ही अली ने यह भी दावा किया कि सुवेंदु अधिकारी के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें डंडों से मारा, जिससे वह सड़क पर गिर गए और उनके हाथ में चोट लग गई।

क्या है जय बांग्ला का नारा

दरअसल “जय बांग्ला” का नारा लंबे समय से बीजेपी के “जय श्री राम” के जवाब में इस्तेमाल होता रहा है। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की थी, जिन्होंने 2021 में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर लोगों से फोन पर “हैलो” की बजाय “जय बांग्ला” कहने को कहा था।

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m