Two Bangladeshi Intruders Arrested: भारत (India) में बांग्लादेशी घुसपैठिए किस तरह अरनी जड़े जमा चुके हैं। इसका इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) से लेकर दिल्ली और फिर दिल्ली से मुंबई तक बांग्लादेशियों को भारतीय बनाने का एक सिंडिकेट काम कर रहा है। देश के तीन महानगरों दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से अबतक 80 से ज्यादा बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार हो चुके हैं।

बच्चे पैदा करो और ले जाओ 1 लाख रुपये, सरकार ने 1 जनवरी से शुरू की यह योजना, ऐसे उठा सकते हैं लाभ

पश्चिम बंगाल पुलिस ने भारत में अवैध घुसपैठ के आरोप में बंगाल के उत्तर 24 परगना (North 24 Parganas) जिले से बांग्लादेशी नागरिक नूरुल हक को गिरफ्तार किया है। बांग्लादेश का रहने वाला नूरुल हक कुछ साल पहले भारत आया और फर्जी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर न सिर्फ भारत का नागरिक बन गया। बल्कि उसे अपना पूरा बायोडाटा ही बदल लिया। बांग्लादेशी नागरिक नूरुल हक फर्जी डॉक्यूमेंट्स के आधार अपना हिंदू नाम नारायण अधिकारी रख लिया। साथ ही मुस्लिम से हिंदू बन बैठा।

London Underground: -4 डिग्री टेम्प्रेचर में भी लंदन मेट्रो में बिना पैंट-पजामा के क्यों घूमने लगे लोग, लड़कियां-महिलाएं भी सिर्फ इनर वियर में दिखीं, आखिर क्या है ये माजरा?

पुलिस का दावा है कि बांग्लादेश का रहने वाला नूरुल हक फर्जी दस्तावेजों की मदद से उसके लिए वोटर कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाए। बांग्लादेश का नूरुल हक भारत आकर अपना नाम बदलकर कई साल से उत्तर 24 परगना जिले के दत्तपुकुर के काजीपारा में रहने लगा। बांग्लादेश में अशांति के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने अवैध घुसपैठियों की पहचान के लिए सीमावर्ती इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है।

Youth & Condoms: युवा सेक्स के समय कंडोम का नहीं कर रहे इस्तेमाल, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जानें इसके पीछे की वजह

मकान मालिक भी निकला बांग्लादेशी

इस बीच, जिला पुलिस को गुप्त सूत्रों से नारायण अधिकारी नामक व्यक्ति के बारे में जानकारी मिली। पूछताछ के दौरान पता चला कि नारायण उत्तर 24 परगना में मछली पालन का काम करता है। वह पिछले कुछ साल से किराए के मकान में रहता है। मकान मालिक रफीकुल इस्लाम और नारायण अधिकारी पर राज्य की एजेंसियां नजर बनाए हुए थीं। इस दौरान पता चला कि न सिर्फ नारायण बल्कि उसका मकान मालिक रफीकुल भी बांग्लादेशी नागरिक है और कुछ साल पहले ही भारत में घुसपैठ कर आया था। भारत आने के बाद उसने फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड बनवाकर जमीन खरीदी और अपना मकान बनवाया। स्थानीय लोग रफीकुल को इलाके के एक निजी डॉक्टर के तौर पर जानते हैं। संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों के बारे में पुष्टि होने पर पुलिस ने रविवार को रफीकुल के घर पर छापेमारी की।

Gold Mines Incident: सोने की खदान में दफन हो गए 100 मजदूर, दक्षिण अफ्रीका में बड़ा हादसा, 500 अब भी फंसे हुए, रेस्क्यू जारी

पुलिस सिंडिकेट का पला लगा रही

पुलिस दोनों घुसपैठियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनके लिए फर्जी दस्तावेज कैसे बनाए गए और किसने उनकी मदद की। पता चला है कि नूरुल हक साढ़े तीन साल से अधिक समय से रफीकुल इस्लाम के घर में रह रहा था। रविवार को दोनों आरोपियों को बारासात कोर्ट में पेश किया गया। दोनों को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

Halala Video: ‘हलाला’ के लिए हैवान बना पति!, बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार, वीडियो वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m