इस वक्त की बड़ी खबर पश्चिम बंगाल (West Bengal) से आ रही है, जहां मुर्शिदाबाद (Murshidabad) के शमशेरगंज इलाके में वक्फ कानून को लेकर हुई हिंसा में एक 21 वर्षीय युवक और एक 12 साल का बच्चा गोली लगने से घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में जंगीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई. हिंसा पर काबू पाने बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के दौरान रेलवे स्टेशनों पर हुई तोड़फोड़ को लेकर नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने गंभीर चिंता जताई है. बीजेपी ने सुवेंदु अधिकारी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा कि रेलवे स्टेशनों को नुकसान पहुंचाना सिर्फ ट्रेनों की सेवाएं रोकने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जन सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा है.
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने इन घटनाओं की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से जांच कराने की मांग करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. बीजेपी नेता ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया है कि मुर्शिदाबाद जिले के प्रभावित रेलवे स्टेशनों पर हुई तोड़फोड़ की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाए और NIA को जांच सौंपी जाए.
26/11 का दोषी तहव्वुर राणा की कोर्ट से अपील; मुझे नाम और शोहरत कमाने वाला वकील नहीं चाहिए
इंटरनेट सेवाएं बंद
पुलिस के मुताबिक, सबसे ज्यादा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और हिंसा वाले स्थानों पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. एक अधिकारी ने कहा कि सुती और समसेरगंज इलाकों में गश्त जारी है. इन इलाकों में किसी को भी कहीं भी इकट्ठा होने की छूट नहीं है. हम कानून और व्यवस्था की स्थिति को बाधित करने के किसी भी प्रयास की अनुमति नहीं देंगे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक