BJP Attack On Yusuf Pathan Over West Bengal Violence: वक्फ कानून (Waqf Law) के विरोध की आड़ में पश्चिम बंगाल (West Bengal Violence) में पिछले तीन दिन से जमकर हिंसा हो रही है। मुर्शिदाबाद (Murshidabad Violence) में वक्फ एक्ट को लेकर भड़की हिंसा में तीन लोगों की मौत हुई है। बंगाल हिंसा के बीच बंगाल के बहरामपुर सीट से TMC सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया, जिसे लेकर बवाल मच गया है। सोशल मीडिया पर लोग यूसुफ पठान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेः- ‘वक्फ प्रॉपर्टी पर डाली नजर तो आंखें निकाल लेंगे और…,’ बंगाल में जारी हिंसा के बीच TMC सांसद ने दिया भड़काऊ बयान
दरअसल TMC सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर चाय (Tea) पीते हुए तस्वीर शेयर की। इसका उन्होंने कैप्शन लिखा- सुकून भरी दोपहर, अच्छी चाय और शांत वातावरण। बस पल का आनंद ले रहा हूँ। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए।
उनका ये पोस्ट लोगों को पसंद नहीं आ रहा है और उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। यूसुफ पठान ने दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर कीं थी। फोटोज के साथ कैप्शन लिखा था, “आरामदेह दोपहर, बढ़िया चाय और शांत माहौल. बस पल का लुत्फ़ उठा रहा हूं। कुछ ही देर बाद लोगों ने उनकी आलोचना शुरू कर दी। एक यूजर ने पूछा, “क्या आपको कोई शर्म है?” इस पोस्ट को लेकर बीजेपी ने भी तृणमूल सांसद पर निशाना साधा।
फिलहाल यूसुफ पठान ने अभी तक आलोचना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। गौरतलब है कि पिछले साल के आम चुनाव में पठान ने बरहाम्पुर के पांच बार के सांसद अधीर रंजन चौधरी को हराया था। बरहाम्पुर सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी।
बीजेपी ने कसा तंज
बीजेपी ने यूसुफ पठान की इस पोस्ट की आलोचना करते हुए इसे गैरजिम्मेदाराना करार दिया है। पार्टी ने कहा कि जब उनके क्षेत्र में हिंसा भड़की थी, तब सांसद को संवेदनशीलता दिखाते हुए जनता के साथ खड़ा होना चाहिए था। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “बंगाल जल रहा है. हाईकोर्ट ने कहा है कि वह आंखें बंद नहीं रख सकता और केंद्रीय बलों को तैनात कर दिया है। ममता बनर्जी राज्य द्वारा संरक्षित हिंसा को बढ़ावा दे रही हैं, जबकि पुलिस चुप है। इस बीच यूसुफ पठान- सांसद चाय की चुस्की लेते हैं। ह टीएमसी है।
बंगाल में हिन्दुओं के खिलाफ टार्गेटेड हिंसा किया जा रहाः प्रदीप भंडारी
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी इस पोस्ट को लेकर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा, “टीएमसी के सांसद की यह फोटो स्पष्ट करती है कि एक तरफ बंगाल में हिन्दुओं के खिलाफ टार्गेटेड हिंसा ममता बनर्जी की तरफ से कराया जा रहा है और दूसरी तरफ सांसद मौज कर रहे हैं। इससे साफ होता है कि टीएमसी को हिन्दुओं से घृणा है और यह पूरी हिंसा पूर्व नियोजित है।
मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना, मालदा और हुगली जिला हिंसा की आग में झुलस रहा
बता दें कि वक्फ कानून का विरोध पश्चिम बंगाल (West Bengal Violence) में जमकर हो रहा है। शुक्रवार से का मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना, मालदा और हुगली जिला हिंसा की आग में झुलस रहा है। मुर्शिदाबाद हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है।कई लोग घायल हैं। वहीं 150 से ज्यादा लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है। इस बीच बंगाल में जारी हिंसा के बीच TMC सांसद बापी हलदर ने भड़काऊ बयान दिया है। बापी हलदर ने कहा कि वक्फ की संपत्ति पर अगर कोई नजर उठाकर देखा तो उसकी आंखें निकाल लेंगे। वक्फ की संपत्ति की रक्षा करना हमारी और ममता बनर्जी की जिम्मेदारी है।
धुलियान से 400 लोगों ने पलायन किया- शुभेंदु
इधर मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल में सामाजिक ताना बाना टूट चुका है। बंगाल जल रहा है. ममता बनर्जी को शर्म आनी चाहिए। टीएमसी की राजनीति ने कट्टरपंथी तत्व को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि डर की वजह से धुलियान से 400 लोगों ने पलायन कर चुके हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और तोड़फोड़ किए जाने की जांच NIA को सौंपने की मांग की है। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर कहा कि मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि तोड़फोड़ की इन घटनाओं की जांच एनआईए को सौंपी जाए। बीजेपी चीफ सुकांत मजूमदार ने कहा कि पूरे बंगाल में ममता की जिहादी सेना अराजकता फैला रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक