WEST BENGAL: पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने कोलकाता में लियोनल मेसी के कार्यक्रम में हंगामे को लेकर इस्तीफा दे दिया। मेसी के साल्ट लेक स्टेडियम में GOAT Tour कार्यक्रम के दौरान दर्शकों ने जमकर तोड़फोड़ मचाई थी. उन्होंने मेसी केस में हुए विवाद की वजह से इस्तीफा दिया है. बंगाल में मेसी के स्वागत समारोह में हुई कंट्रोवर्सी ने सियासी गर्मी बढ़ा दी है. बंगाल के खेल मंत्री अरूप विश्वास ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा और पद से इस्तीफा दे दिया. टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने मामले में कहा कि उनका विश्वास का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. उन्होंने सीएम ममता बनर्जी से कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और सही जांच के लिए उनका पद पर बने रहना ठीक नहीं है। बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने दिया। इसलिए उन्होंने खुद पद छोड़ने का फैसला किया।

मेसी केस में बंगाल डीजीपी राजीव कुमार और विधाननगर पुलिस कमिशनर मुकेश कुमार को मुख्य सचिव ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बिधाननगर पुलिस उपायुक्त (डीसी) को निलंबित कर दिया गया है. डीजीपी राजीव कुमार और सीपी, बिधाननगर मुकेश कुमार को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है. दोनों 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है. डीसीपी अनीश कुमार सरकार के खिलाफ कार्यक्रम के दिन अपनी ड्यूटी और जिम्मेदारियों में कथित रूप से लापरवाही बरतने के लिए विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है. उन्होंने जांच पूरी होने तक के लिए निलंबित किया गया है. मामले में खेल विभाग के मुख्य सचिव से भी जवाब तलब किया गया है. 

मेसी केस में जांच के लिए SIT का गठन किया गया है. टीम में IPS पीयूष पांडेय, IPS सुप्रतिम सरकार, IPS मुरलीधर और IPS जावेद शमीम शामिल हैं. सरकार की कार्रवाई से साफ है कि राज्य सरकार इस घटना को बहुत गंभीरता ले रही है. भविष्य में इस प्रकार की चूक से बचने के लिए प्रशासन अधिकारियों की जवाबदेही तय कर रही है.

  Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें