कुमार इन्दर, जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे अपने कर्मचारियों और उनके परिवार को संक्रमण से बचाने के प्रति गंभीर और लगातार प्रयासरत है. कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बाद पश्चिम मध्य रेल के कार्मिक एवं स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक लोंगों को टीकाकरण कराने के लिए जागरूक किया है. पश्चिम मध्य रेलवे इस टीकाकरण अभियान को जागरूक करते हुए कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर आने से पहले तीनों मण्डलों, कारखानों और मुख्यालय के संबंधित स्वास्थ्य एवं कार्मिक विभाग की टीम अलर्ट मोड पर काम कर रही है. स्वाथ्य एवं कार्मिक विभाग की टीम ने टीकाकरण कार्यक्रम को व्यापक पैमाने पर चला कर इस अभियान मे सफलता हासिल कर ली है.

इसे भी पढ़ें : MP में धीमी पड़ गई कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में मिले मात्र 6 नए संक्रमित मरीज

बता दें कि पश्चिम मध्य रेल में 42 हजार 390 रेल कर्मचारियों का टीकाकरण हो चुका है. इसके अलावा रेल कर्मचारियों के परिजनों और अन्य गैर रेलवे व्यक्तियों का भी टीकाकरण रेलवे अस्पतालों में हो रहा है. साथ ही साथ पश्चिम मध्य रेलवे में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 16 हजार 766 रेल कर्मचारियों का यानी 90 प्रतिशत रेलकर्मियों का टीकाकरण किया जा चुका है, और 18-45 वर्ष तक के आयु वर्ग में 25 हजार 624 रेल कर्मचारियों का यानी 70 प्रतिशत रेलकर्मियों का टीकाकरण हो चुका है. पश्चिम मध्य रेल का लक्ष्य है कि शत प्रतिशत टीकाकरण जुलाई 2021 तक में पूरा करना है.

इसे भी पढ़ें : MP में फिर मौत बनकर आई आसमानी आफत, आकाशीय बिजली गिरने से 6 की मौत, 2 दर्जन से ज्यादा घायल

पश्चिम मध्य रेल द्वारा स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में तीनों मण्डलों के रेलवे चिकित्सालय की स्वास्थ्य एवं कार्मिक विभाग की टीम एवं रेलवे यूनियन, संघ आदि विभिन्न रेलवे संगठनों के सहयोग से रेलवे में वैक्सीनेशन के अभियान निरंतर चलाए गए. पमरे महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मुख्यालय एवं मण्डल के सभी रेल कर्मियों तथा उनके परिवार से अनुरोध किया है कि वह संक्रमण से अपने को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर वैक्सीन का टीका अवश्य लगाएं यह आपके जीवन रक्षा के लिए लाभदायक सिद्ध होगा.

इसे भी पढ़ें : बीजेपी के आयोजन पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- ध्रुवीकरण के लिए मना रहे गुरु पूर्णिमा