West Indies New Test captain: वेस्टइंडीज ने ऑलराउंडर रोस्टन चेज को टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. वह क्रैग ब्रैथवेट की जगह लेंगे. ब्रैथवेट ने मार्च 2025 में कप्तानी से इस्तीफा दिया था.
West Indies New Test captain: खेल चाहे जिंदगी को हो या फिर क्रिकेट का. अगर किस्मत ने साथ दिया तो सबकुछ सही होता है. अब रोस्टन चेज को ही देख लीजिए, जो पिछले 2 साल से टेस्ट टीम से बाहर थे, उनकी वापसी बेहद मुश्किल दिख रही थी, लेकिन इस खिलाड़ी पर किस्मत ऐसे मेहरबान हुई कि चेज ना सिर्फ टीम में लौटे बल्कि कप्तान बन गए हैं. ये फैंसला भले ही क्रिकेट फैंस को हैरान कर रहा, लेकिन क्रिकेट वेस्टइंडीज ने काफी सोच समझकर यह फैसला किया है.
दरअसल, रोस्टन चेज ने आखिरी बार मार्च 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेला था. पिछले 13 टेस्ट मैचों में वह टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब टीम में उनकी अचानक वापसी हुई और सीधे कप्तानी मिल गई. इससे पहले चेज ने एक वनडे और एक टी-20 में भी कप्तानी की थी.
पहली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
चेज की कप्तानी में वेस्टइंडीज टीम 25 जून से ब्रिजटाउन में शुरू होने वाली 3 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी. इस खिलाड़ी पर ना सिर्फ खुद के प्रदर्शन की जिम्मेदारी होगी बल्कि एक मजबूत टीम बनाना और उससे प्रदर्शन कराने की भी चुनौती रहने वाली है.
कैसा है रोस्टन चेज का टेस्ट क्रिकेट करियर?
दाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर रोस्टन चेज ने अपने शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन बाद में उनका ग्राफ गिरा. अब तक खेले गए 49 टेस्ट मैचों में वो 2265 रन बना चुके हैं, जिसमें 5 शतक शामिल है. उनका औसत 26.33 है. गेंद से भी उन्होंने 85 विकेट लिए हैं. शुरुआती 10 टेस्ट में उनका बैटिंग औसत 48.53 रहा था.
कैसे बाजी मार ले गए रोस्टन चेज?
वेस्टइंडीज के नए टेस्ट कप्तान के लिए रेस में 6 खिलाड़ी थे. इनमें रोस्टन चेज के अलावा जॉन कैम्पबेल, टेविन इमलाच, जोशुआ दा सिल्वा, जस्टिन ग्रीव्स और जोमेल वारिकन का नाम था, लेकिन आखिर में चेज को जिम्मेदारी मिली. कप्तान के चयन पर क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बताया कि एक ‘डेटा-आधारित, साइकोमेट्रिक टेस्ट वाला प्रोसेस’ अपनाया गया था था, जिसके बाद सभी की सहमति पर चेज को कप्तान चुनने का फैसला किया गया है. कोच डैरेन सैमी मानते हैं कि चेज को उनके साथियों का सम्मान मिला है और वो टीम को आगे ले जाने के लिए जरूरी लीडरशिप क्वालिटीज दिखा चुके हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H