स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज का एक मुकाबला खत्म हो चुका है, जहां टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी है. पारी और बड़े रन के अंतर से मैच अपने नाम किया है. अब सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच की शुरुआत 12 अक्बूटर से होना है. इसके बाद 5 वनडे और 3 टी-20 मैच की सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान कर दिया गया है. वेस्टइंडीज टीम में इस बार क्रिस गेल नहीं खेलेंगे, गेल ने खुद से नाम वापस लिया है.

दरअसल क्रिस गेल ने भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 दोनों ही सीरीज में अपने निजी कारणों के चलते नहीं खेलने का फैसला किया है

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष कर्टनी ब्राउन के मुताबिक क्रिस गेल भारत दौरा और बांग्लादेश का दौरा नहीं करेंगे. उन्होंने खुद से नाम वापस ले लिया है. गेल ने इंग्लैंड टीम के वेस्टइंडीज दौरे और अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अपनी उपस्थिति बताई है.

टीम में ऑलराउंडर कीरोन पालार्ड और आंन्द्रे रसेल के साथ ही डैरेन ब्रावा को टी-20 टीम में तो शामिल किया गया है, लेकिन चोट के चलते रसेल को वनडे टीम में नहीं लिया गया है. वेस्टइंडीज के वनडे टीम की कप्तानी जहां जेसन होल्डर संभालेंगे, तो वहीं टी-20 टीम की कप्तानी कार्लोस ब्रेथवेट को दी गई है.

दोनों ही टीम में सुनील नारायण को शामिल नहीं किया गया है.भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 21 अक्टूबर से होगी.