Babar Azam Wicket video: बाबर आजम के साथ कुछ भी ठीक नहीं हो रहा. वो आखिरी 63 इंटरनेशनल पारियों में शतक नहीं बना पाए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में बाबर खाता तक नहीं खो पाए. 719 दिनों के बाद उन्हें यह दिन देखना पड़ा है.
Babar Azam Wicket video: बाबर आजम वैसे तो पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज हैं, लेकिन लगता है इन दिनों उनकी किस्मत रूठी हुई है. इस स्टार बल्लेबाज के साथ कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है. टी20 टीम से बाहर होने के बाद जैसे तैसे वनडे टीम में उन्हें मौका मिला. वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के दूसरे मैच में बाबर की पारी सिर्फ 3 गेंद पर खत्म हो गई. जिस तरह से बाबर आउट हुए उससे फैंस हैरान हैं. बाबर ने पहले दो गेंद को बढ़िया डिफेंड की, लेकिन तीसरी बॉल हवा में लहाते हुए आई और सीधा स्टंप में घुस गई.
बाबर आजम ने बल्ला लगाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन इनस्विंग यॉर्कर ने उनकी गिल्लियां उड़ा दीं. जब तक बल्ला नीचे आता गेंद अपना काम कर चुकी थी. बाबर को वेस्टइंडीज टीम के तेज गेंदबाज जायडेन सील्स ने क्लीन बोल्ड किया. बाबर का जीरो पर आउट हो जाना पाकिस्तान को बड़ा झटका है. यह मुकाबला वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा स्टेडियम में चल रहा है, जो त्रिनिदाद में मौजूद है.
बाबर आजम कैसे हुए आउट?
बाबर आजम पाकिस्तान की पारी के 9वें ओवर की आखिरी बॉल पर आउट हुए. यह ओवर जायडेन सील्ड डाल रहे थे. जिसमें सबसे पहले उन्होंने तीसरे बॉल पर सैम अयूब का शिकार किया, जो 31 बॉल पर 21 रन बनाकर आउट हुए, फिर बाबर आजम को आखिरी बॉल पर क्लीन बोल्ड कर दिया. बाबर ने ओवर की चौथी बॉल डॉट खेली, फिर पांचवी भी डॉट रही, आखिरी बॉल भी वो डिफेंस करके निकालना चाहते थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि ये गेंद उनकी पारी खत्म कर देगी. गेंद आई और सीधा स्टंप में घुस गई. ये यॉर्कर बॉल थी, जो बाबर आजम पढ़ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए.
63 पारियों से शतक नहीं लगा पाए बाबर आजम
बाबर आजम को शतक लगाए अरसा हो गया है. वो इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछली 63 पारियों से शतक पूरा नहीं कर पाए हैं. उन्होंने वनडे में अपना आखिरी शतक 2023 में हुए एशिया कप में नेपाल के खिलाफ लगाया था. इसके बाद से ही वो तीनों ही फॉर्मेट में एक बार भी 100 रनों के आंकड़े को छूने में कामयाब नहीं हो सके.
719 दिनों बाद हुआ ऐसा
ये 5वां मौका है जब बाबर आजम वनडे में डक पर आउट हुए हैं. आखिरी बार वो 2023 अगस्त महीने में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शून्य पर पवेलियन लौटे थे. लिहाजा अब पूरे 719 दिन बाद वो एकदिवसीय मैच में बिना खाता खोले वापस लौटे हैं. अब देखना होगा कि सीरीज के आखिरी मैच में वो क्या कुछ पर पाते हैं.
मैच का लेखा जोखा
दरअसल, इस वक्त वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज हो रही है. पहला मैच पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीता था. उस मैच में बाबर ने 47 रन बनाए थे, लेकिन दूसरे मैच में उनका जादू नहीं चला. वो बिना खाता खोल पवेलिय लौट चुके हैं. इस मैच में विंडीज ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी है. खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 78 रन बना लिए हैं. मोहम्मद रिजवान 16 जबकि हुसैन तालात 6 रनों पर नाबाद हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H