नई दिल्ली। वेस्ट इंडीज ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में एक विकेट से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के लिए अपने अभियान की रोमांचक शुरुआत की है. दो मैचों की श्रृंखला में जमैका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्ट इंडीज की जीत के हीरो केमार रोच रहे, जिन्होंने नौंवा विकेट गिरने के बाद अंतिम बल्लेबाज के साथ मिलकर जीत के लिए जरूरी 17 रन बनाए.

पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 217 रन बनाए थे. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में 253 रन बनाकर 36 रनों की बढ़त हासिल की. इसके जवाब में दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 203 रन पर ढेर हो गई.

वेस्टइंडीज को जीत के लिए 168 रन का लक्ष्य मिला था. अच्छी शुरुआत नहीं करने के बाद भी वेस्टइंडीज के मध्य क्रम के बल्लेबाजों के बीच हुई छोटी-छोटी साझेदारियों की बदौलद जीत की दहलीज तक पहुंच गई थी. नौंवा विकेट ऐसे समय पर गिरा जब वेस्टइंडीज को जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी.

ऐसे में केमार रोच ने जेयडेन सील्स के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए 17 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी. हालांकि, सील्स ने सिर्फ दो ही रन बनाए, लेकिन उन्होंने अपना विकेट गिरने नहीं दिया. वहीं दूसरी ओर केमार रोच रन बनाते चले गए और टीम को 1 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा.