Kerala West Nile Fever: केरल में तेजी फैल रहे वेस्ट नाइल बुखार ने कोहराम मचा दिया है। बुखार की चपेट में अबतक कई लोग आ चुके हैं। राज्य के मलप्पुरम, कोझिकोड और त्रिशूर जिलों में वेस्ट नाइल बुखार की सूचना मिली है। ये बुखार संक्रमित मच्छरो के काटने बहुत तेजी से फैलता है। इसके कारण केरल सरकार (Kerala Government) को अलर्ट मोड जारी करना पड़ गया है।
इधर स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने मंगलवार को सभी जिलों में मानसून के पहले सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इसको लेकर केरल स्वास्थ्य विभाव पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। इसके साथ ही राज्य में अलर्ट भी जारी कर दिया है। आइये जानते हैं कि ये बुखार किस प्रकार फैलता है और इसके लक्षण क्या-क्या है। साथ ही ये भी जानेंगे कि कैसे इस बुखार से खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है।
कैसे फैलता है वेस्ट नाइल
वेस्ट नाइल बुखार मच्छरों के काटने से इंसानों में फैलता है। बताया जा रहा है कि मच्छर पक्षियों को खाते हैं, जिसके बाद वह संक्रमित हो जाते हैं। हालांकि इसके इंसानों से आपस में फैलने के कोई लक्षण सामने नहीं आए हैं। यू.एस. के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र की मानें तो 10 में से 8 लोगों में इसके लक्षण नहीं दिखते हैं। वहीं उल्टी, दस्त और सिरदर्द जैसे लक्षण इसमें सामान्य हैं। इसके कुछ मामले ऐसे हैं, जिसमें एन्सेफलाइटिस या मेनिन्जाइटिस हो सकता है और इसके परिणाम बुरे भी हो सकते हैं। इस केस में मरीज की मौत भी हो सकती है।
…जब सो रही भाभी से देवर ने चुपके से कर दिया कांड, सनसनीखेज वारदात से पुलिस भी रह गई सन्न
न्यूरोलॉजिकल डैमेज करता है
इस वायरस से संक्रमित 80 फीसद लोगों में कोई लक्षण नजर नहीं आते हैं। इसमें कुछ फ्लू जैसे लक्षण होते हैं और दुर्लभ मामलों में स्थायी रूप से न्यूरोलॉजिकल डैमेज भी हो सकता है। स्ट नाइल वायरस कुछ दिनों से कई हफ्तों तक व्यक्ति के शरीर में रह सकता है।
केरल में 10 मामले आए थे सामने
बुधवार को जानकारी सामने आई थी कि कोझिकोड और मलप्पुरम जिलों में वेस्ट नाइल वायरस (West Nile Virus) संक्रमण के कम से कम 10 मामले सामने आए। उत्तरी केरल के दोनों जिलों में पांच-पांच मामले सामने आए। 10 संक्रमितों में से नौ ठीक हो गए हैं जबकि एक का कोझिकोड के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक