Bihar Weather Updates: बिहार में इन दिनों मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. 14 नवंबर को आए नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर पश्चिम भारत के साथ-साथ बिहार में भी ठंड बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बिहार के न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार में सर्दी की शुरुआत हो चुकी है. पछुआ हवा की गति बढ़ने से तापमान में गिरावट आएगी. हालांकि कई जिलों में हवा प्रदूषित है, खासकर सहरसा में AQI 400 के करीब पहुंच गया है.
बिहार में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव
बता दें कि 14 नवंबर को आया पश्चिमी विक्षोभ पर्वतीय इलाकों में पहुंच चुका है. इसके सीधे प्रभाव से बिहार में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है, लेकिन पहाड़ों से गुजरने के बाद हवाओं की गति बढ़ने से तापमान में गिरावट आएगी. इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.
बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम?
बिहार में सुबह-सुबह कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने बताया कि दिन में धूप निकलेगी, लेकिन कम तीव्र होगी. अधिकतम तापमान 28-32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16-20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि 16 नवंबर के बाद बिहार में हवाओं की रफ्तार बढ़ेगी, जिससे आसमान साफ रहेगा. साथ ही न्यूनतम तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जाएगी.
बिहार में हवा की गुणवत्ता खराब
इसके साथ ही बिहार के कई जिलों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है. 14 नवंबर की रात 11 बजे तक सहरसा का AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 367 पर पहुंच गया था, जो बेहद खतरनाक स्तर है. इसके अलावा, कटिहार (289), हाजीपुर (257), मुंगेर (252), पूर्णिया (249), अररिया (243), किशनगंज (229), मुजफ्फरपुर (226), राजगीर (217) और भागलपुर (209) जैसे जिलों में भी AQI का स्तर काफी ऊंचा रहा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: PHED मंत्री नीरज बबलू बोले- CM नीतीश कुमार द्वारा PM मोदी का पैर छूना सम्मान की बात, राजनीति करना दुखद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक