हेमंत शर्मा,रायपुर। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में आगामी 24 घंटे में बारिश हो सकती है. पहले उत्तर छत्तीसगढ़, फिर मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश होगी. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा. बारिश के चलते ठंडक आएगी. दिन के तापमान में कमी आएगी, लेकिन रात के तापमान में परिवर्तन के कोई आसार नहीं है.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक अभी फिलहाल वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है. साथ ही साउथ हरियाणा के ऊपर में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके अलावा छग में विंड कांफ़्लेन्स एरिया बना हुआ है. इसके कंबाइन इफेक्ट के कारण मुख्य रूप से नार्थ छग में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. यह धीरे-धीरे साउथ की ओर शिफ्ट होते जाएगा और अंतिम में 25 फरवरी को लगभग पूरे बस्तर डिवीजन को कवर कर लेगा. पश्चिमी विक्षोभ का असर रहता ही है. एक 18 को आया था फिर 20 फरवरी को आया था. पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में वृद्धि देखी गई थी.