लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है। किसके सिर पर ताज सजेगा, इसका फैसला आज हो जाएगा। यूं तो उत्तर प्रदेश को सत्ता की कुंजी कहा जाता है। लेकिन उत्तर प्रदेश में खास तौर पर पश्चिमी यूपी की सीटों पर सबकी नजरें टिकी हुई है। इस क्षेत्र की सभी सीटों पर मुकाबला बेहद रोमांचक है। शुरुआती रूझानों में पश्चिमी यूपी में भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही हैं।
शुरुआती रुझानों में पश्चिमी यूपी की सीटों का हाल
मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा की डिंपल यादव, मेरठ लोकसभा से बीजेपी अरुण गोविल, मथुरा से भाजपा की हेमा मालिनी, अमरोहा से BJP के कंवर सिंह तंवर, बागपत से RLD के राकुमार सांगवान, गाजियाबाद से बीजेपी के अतुल गर्ग, गौतम बुद्ध नगर से भाजपा के महेश शर्मा, बुलंदशहर से बीजेपी के भोला सिंह, अलीगढ़ से BJP के सतीश गौतम, आगरा से एसपी सिंह बघेल, हाथरस से बीजेपी के अनूप वाल्मीकि आगे चल रहे हैं। हालांकि यह पहला रूझान है, दोपहर या देर शाम तक तस्वीर साफ हो जाएगी।
आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिमी यूपी की 27 सीटों में से बीजेपी ने 19 सीटों, समाजवादी पार्टी ने 4 सीटों और BSP ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पश्चिमी यूपी की 24 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं सपा ने तीन, जबकि बीएसपी को इस चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली थी। वहीं कांग्रेस दोनों चुनावों (2014-2019) में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक