नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार दिल्ली में वेटलैंड के संरक्षण और उसके सौंदर्यीकरण के लिए प्रतिबद्ध है. इस दिशा में पर्यावरण विभाग दिल्ली सरकार ने अपनी एक अनूठी योजना वेटलैंड मित्र की शुरुआत भी की है. इसके तहत लोग वॉलिंटियर के रूप लोगों के बीच वेटलैंड के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करते हैं. पिछले हफ्ते उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इन वेटलैंड मित्रों से मुलाकात भी की. मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के वेटलैंड के सौंदर्यीकरण और उन्हें बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा की और वेटलैंड्स के विकास और संरक्षण के लिए रोडमैप पर उनके सुझाव और इनपुट को सुना.

मेगा प्लांटेशन ड्राइव को लेकर 12 अप्रैल को दिल्ली सचिवालय में सभी संबंधित विभागों की उच्चस्तरीय बैठक, शहरों के प्रति व्यक्ति फॉरेस्ट कवर के मामले में दिल्ली पूरे देश में नंबर वन

वेटलैंड्स दिल्ली के ईको सिस्टम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि वेटलैंड्स दिल्ली के ईको सिस्टम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. ये वेटलैंड्स पानी का स्रोत होने के साथ ही जलीय जीवन को भी सपोर्ट करते हैं. ग्राउंड वॉटर को रिचार्ज करने में भी मदद करते हैं. वे जलवायु और बाढ़ को कंट्रोल करने में भी मदद करते हैं, लेकिन इन वेटलैंड्स पर ध्यान ना देने के कारण आज इनकी हालत बेहद खराब है, ऐसे में ये बेहद जरूरी हो गया है कि आम लोगों में इसे लेकर जागरूकता फैलाई जाएं और ये संदेश भेजा जाए कि वेटलैंड्स हमारे जीवन के लिए बेहद जरूरी है और इनका संरक्षण करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि वेटलैंड्स के संरक्षण और लोगों को जागरूक करने की दिशा में वेटलैंड मित्रों का स्वयं मोटिवेटेड होकर आगे आना बेहद हर्ष की बात है.

केन्या का नागरिक IGI एयरपोर्ट पर 18 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार, दूसरी घटना में कनॉट प्लेस से भी एक आरोपी शिकंजे में

क्या है ‘वेटलैंड मित्र’ प्रोग्राम

दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग द्वारा शुरू किया गया ये कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर लोगों की भागीदारी बढ़ाकर दिल्ली में वेटलैंड के संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने का काम करता है. ये कार्यक्रम पूरी तरह से वॉलिंटियर बेस्ड प्रोग्राम है, जहां 12 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति वेटलैंड मित्र बन सकता है. एक वैटलैंड मित्र का काम लोगों के बीच वैटलैंड के महत्व को बताना और उसके संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना होता है. वे वेटलैंड पर अतिक्रमण, ठोस कचरे के डंपिंग, वेस्ट ट्रीटमेंट और अन्य मुद्दों पर भी अधिकारियों को सतर्क करते हैं.

आप भी बन सकते हैं वेटलैंड मित्र

वेटलैंड मित्र बनने के लिए 12 वर्ष से ज्यादा का कोई भी व्यक्ति http://dpgs.delhigovt.nic.in पर जाकर स्वयं को रजिस्टर्ड कर सकता है.

दिल्ली में सूरज का सितम, 43.4 डिग्री तापमान के साथ लोग हो रहे बेहाल, सताने लगी आगे की चिंता