Wrestling Federation of India Elections: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के नए अध्यक्ष चुने गए हैं. बता दें कि, आज कुश्ती महासंघ के विभिन्न पदों को लेकर चुनाव हुए और इसके तुरंत बाद आए परिणाम में संजय के नाम पर मुहर लग गई. संजय सिंह के अध्यक्ष चुने जाने के बाद माना जा रहा है कि, भारतीय कुश्ती में अप्रत्यक्ष तौर पर ही सही, एक बार फिर बृजभूषण का दबदबा बरकरार रहेगा.

जानकारी के मुताबिक आज भारतीय कुश्ती संघ के कुल 15 पदों पर चुनाव हुए. अध्यक्ष पद के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष के 4 पदों, महासचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव के 2 पदों और 5 कार्यकारी सदस्यों का चुनाव हुआ. अध्यक्ष पद के चुनाव में संजय सिंह का मुकाबला मुकाबला बृजभूषण की खिलाफत में आंदोलन कर चुकी कॉमन वेल्थ गेम में गोल्ड मेडल जीत चुकी अनीता श्योराण से था. जिसमें संजय ने बाजी मार ली. संजय सिंह को कुल 47 में से 40 वोट मिले हैं.

कौन हैं संजय सिंह? 

WFI के नए अध्यक्ष संजय को ‘बबलू’ नाम से भी जाना जाता है. वह उत्तर प्रदेश के कुश्ती संघ और राष्ट्रीय कुश्ती संघ दोनों में पदाधिकारी रहे हैं. साल 2019 में भारतीय कुश्ती संघ की कार्यकारी कमिटी में संयुक्त सचिव चुने गए थे. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के चंदौली के रहने वाले हैं. संजय ने 2008 में वाराणसी कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष बने थे. उन्हें बृजभूषण सिंह का करीबी सहयोगी भी माना जाता है.

12 साल से WFI के अध्यक्ष थे बृजभूषण शरण सिंह

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद पर पिछले 12 साल से बृजभूषण शरण सिंह थे. साल 2011 से लगातार तीन बार वो कुश्ती संघ के अध्यक्ष चुने गए. बृजभूषण शरण सिंह के अध्यक्ष रहने के दौरान ही देश के कई पहलवानों ने उनके खिलाफ आंदोलन किया था. बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोप लगाए गए थे. याद होगा आपको, जब जंतर मंतर पर पहलवान धरने पर बैठे थे. मामला कोर्ट में है.