मुंबई. हम सब बॉलीवुड कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फिल्मों में आने से पहले चौकीदार की नौकरी करने की बात सुनी होगी, लेकिन फिल्म कलाकार बनने के बाद चौकीदार बनने की कहानी नहीं सुनी थी. लेकिन ऐसा ही स्थिति से ब्लैक फ़्राइडे, गुलाल, और पटियाला हाउस जैसी फ़िल्मों में अभिनय करने वाले सवी सिद्धू को जूझना पड़ रहा है.

फिल्मों में काम नहीं मिलने से खराब होती आर्थिक स्थिति से उबरने के लिए सवी सिद्धू अब मलाड में सिक्युरटी गार्ड की नौकरी कर रहे हैं. इसका खुलासा एक यू ट्यूब चैनल ने किया है. सवी सिद्धू के गार्ड की नौकरी करने की बात जानकार उनको फिल्मों में पहली बार मौका देने वाले अनुराग कश्यप ने सवी के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि कम के कम वे अपना जीवन गरिमा के साथ जीते हुए नौकरी कर रहे हैं, न कि अन्य दूसरे काम नहीं पाने वाले कलाकारों की तरह शराबी बनकर अपने आप को गंवा दे.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का उदाहरण देते हुए कश्यप ने कहा कि वह चौकीदार की नौकरी किया करता था. मैं वेटर हुआ करता था. मैने एक ऐसे कलाकार को देखा जो सड़क पर भेलपुरी बेचता है. मैं ब्लैक फ्राइडे के एक ऐसे कलाकार को जानता हूं जो रिक्शा चलाता है. लेकिन किसी कलाकार को सहानुभूतिवश काम देना उसका अपमान है. अनुराग का मानना है कि सवी अपने आप की मदद कर सकता है. हां, यह दूसरे यह जरूर कर सकते हैं कि सवी को रोल हासिल करने के लिए कॉस्टिंग डायरेक्टर के पास ऑ़डिशन का मौका दिला दें.

अनुराग चौकीदार की नौकरी को छोटा या बड़ा न मानते हुए कहा कि कम के कम सवी भीख तो नहीं मांग रहे हैं. मेरा मानना है कि चैरिटी से कला या कलाकार को नहीं बनाया जा सकता. यदि आप सवी जैसे कलाकार की मदद ही करना चाहते हैं तो उनकी कला को देखने के लिए पैसे दें. वहीं बॉलीवुड कलाकार राजकुमार राव ने सवी के लिए कॉस्टिग से जुड़े अपने दोस्तों से बात करने की बात कही है.