सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। जिले के नगर पंचायत वाड्रफ नगर से हृदयविदारक वाकया सामने आया है, जहां भांजा अपने बीमार मामा को इलाज के लिए रिक्शे पर लिटाकर ले जाने को मजबूर हो गया. पुलिस कर्मियों ने मासूम की मदद करते हुए मामा को अस्पताल पहुंचवाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मासूम के मामा को मृत घोषित किया.
जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत वाड्रफ नगर के वार्ड 2 में निवास करने वाला बबुआ मजदूरी कर जीवनयापन किया करता था. पिछले दो-तीन दिनों से उसकी तबीयत खराब चल रही थी. अविवाहित होने की वजह से बहन ही उसका इलाज करा रही थी. बीते शाम उसका शरीर ठंडा होते देख अस्पताल ले जाने की तैयारी की. कोई और साधन नहीं मिलने पर भांजे ने माल ढोने वाले रिक्शे में अस्पताल ले जाने लगा.
रास्ते में पुलिस चौकी से गुजरते समय भांजे से चौकी प्रभारी ने पूछताछ करते हुए मामा के शरीर को छुआ. शरीर गर्म लगने पर तत्काल जांच के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. शाम होने की वजह से पीएम नहीं हो पाने पर मर्च्युरी में रखवाया गया था.
इसे भी पढ़ें : गांधी जयंती पर सीएम बघेल का युवाओं को संदेश,’नौकरी के लिए इंतजार नहीं करना, बनो स्वावलंबी…’
तीन डॉक्टरों की टीम कर रही पीएम
जानकारी के अनुसार, मृत बबुआ का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों की टीम कर रही है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का खुलासा हो पाएगा. बहरहाल, बीमार मामा को उपचार के लिए रिक्शे में भांजे के अस्पताल ले जाने की घटना की पूरे शहर में चर्चा हो रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक