Paytm को लेकर आज बाजार में एक अलग ही तरह की सरगर्मी नजर आई. लंबे इंतजार के बाद Paytm Payments Services को वह मंजिल मिल गई जिसका जिक्र महीनों से हो रहा था. भारतीय रिजर्व बैंक ने कंपनी को पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम करने की अंतिम मंजूरी दे दी है- एक ऐसा अप्रूवल जो 12 अगस्त 2025 को दिए गए इन-प्रिंसिपल नोड के बाद से अटका हुआ था.

Paytm Payments Services, Paytm की पेरेंट कंपनी One97 Communications की पूरी तरह से स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है. कंपनी ने एक्सचेंजों को बताया कि 26 नवंबर 2025 को RBI ने पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम्स एक्ट, 2007 के तहत ऑथराइजेशन सर्टिफिकेट जारी कर दिया है. इस मंजूरी के साथ अब Paytm Payments Services उन मर्चेंट्स को दोबारा अपने प्लेटफॉर्म से जोड़ सकेगी, जिन्हें ऑनलाइन पेमेंट समाधान की जरूरत होती है.
दिलचस्प यह है कि कंपनी ने पहली बार मार्च 2020 में यह लाइसेंस मांगा था, लेकिन नवंबर 2022 में RBI ने आवेदन को खारिज कर दिया था. उस दौरान FDI norms को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे और Paytm Payments Services पर नए मर्चेंट्स को ऑनबोर्ड करने पर भी रोक लगा दी गई थी.
बाद में कंपनी ने सभी विदेशी निवेश मानकों का पालन किया, चीन के अलीबाबा ग्रुप ने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी और अंततः अगस्त 2025 में यह प्रतिबंध हटा दिया गया. अब जाकर मंजूरी की यह फाइनल मुहर लग पाई है.
मार्केट में पेटीएम के स्टॉक में तेज़ी आई
जैसे ही इस नई खबर आई, 27 नवंबर को BSE पर Paytm का स्टॉक 2 प्रतिशत बढ़कर 1 हजार 312.05 पर खुला. कंपनी का मार्केट कैप अब 83 हजार करोड़ के करीब पहुंच गया है. पिछले छह महीनों में स्टॉक में 50 प्रतिशत की तेज़ी आई है. दिलचस्प बात यह है कि वन97 कम्युनिकेशंस की 100 प्रतिशत मालिकाना हक पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है.
Brokerage की उम्मीदें बढ़ीं
ICICI Securities ने भी कंपनी पर अपना दांव और मजबूत किया है. ब्रोकरेज ने Paytm का टारगेट प्राइस ₹1,240 से बढ़ाकर ₹1,450 कर दिया. उनका कहना है कि पेमेंट और लोन डिस्ट्रीब्यूशन बिज़नेस में बढ़ोतरी, प्रोडक्ट अपग्रेडेशन और बेहतर UPI मिक्स से कंपनी की कमाई आने वाले वर्षों में तेजी पकड़ सकती है. अनुमान है कि FY28 तक Paytm ₹12,523 करोड़ तक का नेट रेवेन्यू हासिल कर सकती है.
सितंबर तिमाही में मजबूत प्रदर्शन
जुलाई–सितंबर 2025 की तिमाही One97 Communications के लिए बेहद सकारात्मक रही. Operating revenue सालाना आधार पर 24 परसेंट बढ़कर 2 हजार 61 करोड़ रुपए हो गया. वहीं नेट प्रॉफिट की बात करें तो 211 करोड़ है. इसके साथ ही EBITDA करीब 142 करोड़, जिसकी मार्जिन 7 प्रतिशत है. वहीं Paytm की पेमेंट सर्विसेज से रेवेन्यू की बात करें तो 25 प्रतिशत उछलकर 1 हजार 223 करोड़ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

