पहली बार गृहमंत्री अमित शाह ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े सवाल का जवाब दिया है. पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई को सरकार का संरक्षण मिला हुआ है, जबकि वह दिल्ली की आपराधिक घटनाओं का उल्लेख कर रहे थे. अमित शाह ने पहली बार लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा ने लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस मुद्दे पर भारत सरकार का रुख भी साफ किया है, साथ ही भारत के नए कानूनों और जेल की सजा को कम करने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की. गृहमंत्री ने क्या कहा?
गृहमंत्री अमित शाह एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उनसे कनाडा के एक आरोप का जिक्र कर सवाल पूछा गया: “कनाडा कहता है कि लॉरेंस बिश्नोई भारत की जेल में है, सब जानना चाहते हैं कि वह जेल में है तो यह सब कैसे कर पा रहा है?”
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “देखिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा से कहा है आपके पास जो भी तथ्य है, वह सामने रखिए. हमें इसमें कोई आपत्ति नहीं है. आरोप राजनीति में लगते हैं, हमारे विदेश मंत्री ने कहा है जो भी सबूत हैं रखिए, हम कारवाई करेंगे. हम तो तथ्य की राह तक रहे हैं.”
Delhi Weather: दिल्ली में सर्दी का सितम, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन; पारा 5 डिग्री नीचे
जेल में अब मजा लेने वाले अपराधियों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा कि हम तीन नए कानून लाए हैं और देश की जनता को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि कोई भी एफआईआर हो, सुप्रीम कोर्ट तक आपको तीन साल के अंदर न्याय मिल जाएगा और किसी को भी जेल में बेवजह नहीं रहना पड़ेगा.
कैदियों को कैसे सुधारने की कर रहे कोशिश
अमित शाह ने जेल से कैदियों का बोझ कम करने और जेल में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए किए जा रहे उपायों को लेकर कहा कि हमने अपने तीन नए कानूनों में भी कहा हैकि जेलर को पहली बार गुनहगार होने पर एक तिहाई सजा मिलने पर उसे जमानत दिलाने की कोशिश करनी चाहिए. अगर वह दूसरी बार गुनहगार हो जाता हैऔर 50 प्रतिशत सजा मिल जाती है.
लॉरेंस बिश्नोई पर दो दर्जन से अधिक हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और अन्य अपराधों के मामले दर्ज हैं, और वह माना जाता है कि अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल से गैंग चला रहा है.
31 वर्षीय लॉरेंस बिश्नोई पंजाब के फिरोजपुर जिले के धत्तरांवाली गांव का निवासी है. वह बिश्नोई है. यह जनसंख्या पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में रहती है. बिश्नोई ने गांव से ही बारहवीं तक पढ़ाई की और 2010 में चंडीगढ़ में कॉलेज की पढ़ाई के लिए चला गया. DAV कॉलेज में दाखिला लेने के बाद वह विद्यार्थी राजनीति में सक्रिय हो गया और 2011–12 में पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन (SOPU) का अध्यक्ष बन गया.
लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ पहली FIR हत्या के प्रयास के मामले में दर्ज हुई थी, साथ ही अप्रैल 2010 में जबरन घर में घुसने और फरवरी 2011 में मारपीट और मोबाइल फोन चोरी के मामले में भी दर्ज हुई थीं, सभी मामले छात्र राजनीति से जुड़े थे. आपराधिक रिकॉर्ड.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक