स्पोर्ट्स डेस्क- ऑस्ट्रेलिया इन दिनों भारत दौरे पर है, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मैच के टी-20 सीरीज की शुरुआत भी हो चुकी है, और टीम इंडिया को सीरीज के पहले मैच में हार का सामना भी करना पड़ा है. सीरीज के पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम में वापसी की, और धमाकेदार खेल भी दिखाया, और ऐसा प्रदर्शन किया कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
जसप्रीत बुमराह ने सीरीज के पहले टी-20 मैच के 19वें ओवर में ऐसी गेंदबाजी की जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है, बुमराह ने इस मैच के 19वें ओवर में 2 विकेट तो निकाले ही साथ ही उस ओवर में 2 रन ही खर्च किए, और टीम इंडिया के लिए मैच भी बना दिया था, लेकिन मैच के 20 वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने खेल बिगाड़ दिया.
पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के किफायती खिलाड़ी हैं अच्छे गेंदबाज तो हैं ही साथ ही इस सीजन में ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी भी अच्छी की है, सीरीज के पहले टी-20 मैच में ही भारत के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की और आखिरी ओवर में ऐसी बल्लेबाजी की, जिससे उनकी टीम को जीत मिली, और टीम के लिए वो किफायती साबित हुए.
अब ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पैट कमिंस ने भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है, पैट कमिंस ने कहा है कि बुमराह को क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में गेंदबाजी करते समय उनकी गति और सटीक गेंद उन्हें खतरनाक गेंदबाज बनाती है. बुमराह के बारे में कमिंस ने कहा कि वो स्तरीय खिलाड़ी है, दो बेसिक्स उसके काफी अच्छे हैं वो तेज गेंद डालता है और वो सटीक गेंद फेंकता भी है, और वर्ल्ड क्रिकेट में बेहतरीन स्लोअर डिलीवरी भी डालता है , उसके पास काफी अच्छा क्रिकेट दिमाग भी है, वो गेंदबाजी करता है वो सफल होता है. बुमराह अपनी योजनाओं को काफी अच्छी तरह से अंजाम तक पहुंचाता है. और इसीलिए वो गेंदबाजी में सफल भी होता है.