रायपुर. तारीख 30 अक्टूबर 2018, आज का पंचांग – विक्रम संवत – 2075, शक संवत – 1940,माह – अश्विन, पक्ष – कृष्ण,तिथि –छट, दिन- मंगलवार, सूर्योदय – 6:07सूर्यास्त- 5:29, आज का राहुकाल- दोपहर 3:00 से 4:30 तक.
आज का विशेष – भगवान हनुमान जी की पूजा करना और प्रसाद में हलवा चढ़ाना लाभदायक है.
आज का राशिफल
1.. मेष राशि- मित्रों सहित मौज मस्ती के दिन हो सकते हैं, प्रेम संबंध अच्छा रहेगा, रुके हुए कार्य बनेंगे ,आवश्यक वस्तु की खरीदी से खर्च की बढेगी.
2..वृष राशि –यात्रा से लाभ ,प्रॉपर्टी संबंधित में खरीदी बिक्री संभव, जीवनसाथी से तनाव ,बच्चों से सावधानी रखें,
3.. मिथुन राशि –वाणी में संयम रखें, नौकरी में लाभ की अधिकता ,लेन-देन बढ़ता है, यात्रा को टालें.
4..कर्क राशि –मानसिक शांति व कार्य क्षेत्र में कार्य की अधिकता, पारिवारिक तनाव, माता पिता के स्वास्थ्य की चिंता,
5..सिंह राशि –धर्म के प्रति आस्था, निवेश को सोच समझकर करें, कार्य में अधिक व्यस्तता, मन अशांत होगा,
6..कन्या राशि –परिवारिक यात्रा हो सकती है, खर्च की अधिकता होगी ,वाहन से सावधानी रखें, प्रॉपर्टी निवेश की संभावनाएं ,
7..तुला राशि- यात्रा से लाभ, कार्यस्थल पर तनाव हो सकता है, स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है,
8.. वृश्चिक राशि- मानसिक शांति व कार्य क्षेत्र में कार्य की अधिकता, माता पिता के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है, खर्च की अधिकता होगी.
9.. धनु राशि- वाणी में संयम रखें, लेन-देन बढ़ता है, प्रशासनिक संबंधित खर्च ,यात्रा टाले..
10.. मकर राशि– धर्म के प्रति आस्था ,भाई बहनों से लाभ ,आय में वृद्धि ,नए लोगों से संपर्क व लाभ.
11., कुंभ राशि- यात्रा से लाभ, प्रॉपर्टी संबंधित खरीदी-बिक्री, जीवनसाथी से लाभ, माता पिता के स्वास्थ्य की चिंता.
12..मीन राशि –वाणी संबंधित संयम रखें, नौकरी में अधीनस्थ लोगों से लाभ . खर्च की अधिकता.
आज का विशेष… भगवान हनुमान जी की पूजा करना और प्रसाद में हलवा चढ़ाना लाभदायक है.
संजय चौधरी से फलित ज्योतिष रायपुर 9977567475