रायपुर. तारीख 27 जुलाई 2018, आज का पंचांग-विक्रम संवत – 2075, शक संवत – 1940, माह- अषाढ़, पक्ष – शुक्ल

 तिथि –पूर्णिमाखग्रास चंद्र ग्रहण, दिन – शुक्रवार,  सर्वोदय –5:38 सूर्यास्त – 6:41,  राहुकाल- सुबह 10:30 से 12 तक.

आज का विशेष- भगवान श्री हरि नारायण की पूजा जप, हवन, दान करना लाभदायक है.

खग्रास चंद्र ग्रहण की स्थिति स्पर्श रात्रि 11:54, पर, मध्यकाल  रात्रि 1:52 पर, मोक्ष काल 3:59 सूतक समय दोपहर 2:54 से

sanjay choudhry
संजय चौधरी, श्री फलित ज्योतिष संपर्क करें- 9977567475

आज का राशिफल

1..मेष राशि – क्रोध की अधिकता, जीवनसाथी के स्वास्थ्य से संबंधित शिकायत हो सकती है, संतान से शुभ समाचार मिलेगा.

2..वृष राशि –दिनचर्या अव्यवस्थित हो सकती है ,माता पिता को तकलीफ हो सकती है, कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना,

3.. मिथुन राशि- वाणी संयम रखें, कार्य की अधिकता होगी, कार्यस्थल में तनाव की स्थिति, लाभ कम होगा,

4.. कर्क राशि- आशा निराशा के भाव होंगे, परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा ,लाभ होगा.

5.. सिंह राशि –भाई बहनों से मतभेद ,वाणी में संयम रखें ,यात्रा का योग है ,लाभ होगा .

6..कन्या राशि – मन अशांत रहेगा, आत्मविश्वास की कमी रहेगी, पारिवारिक समस्याएं हो सकती हैं, मित्रों का सहयोग मिलेगा.

7..तुला राशि –आज का दिन शुभ है, लाभ होगा, यात्राओं का योग है, सावधानी रखें,.

8..वृश्चिक राशि –जीवन साथी के स्वास्थ्य से संबंधित शिकायत हो सकती है ,संतान से सुख समाचार मिलेगा ,वाहन का योग है .

9..धनु राशि –कला एवं संगीत के प्रति रुझान होगा, रहन सहन कष्ट में हो सकता है ,संतान सुख में वृद्धि होगी .

10..मकर राशि –मित्रों का सहयोग मिलेगा ,मानसिक शांति मिलेगी ,लेखन से लाभ होगा ,आय के स्रोत बनेंगे ,

11..कुंभ राशि –परिवार की जिम्मेदारी बढ़ सकती है ,मान सम्मान में वृद्धि होगी ,माता के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है, शिक्षा में व्यवधान होंगे,

12.. मीन राशि- आत्मविश्वास से परिपूर्ण होगा, पुराने मित्रों का सहयोग मिलेगा ,रोजगार के अवसर मिलेंगे, यात्रा का योग है.

संजय चौधरी, श्री फलित ज्योतिष, रायपुर, 9977567475