रायपुर. तारीख 27 सितंबर 2018, आज का पंचांग-विक्रम संवत – 2075, शक संवत – 1940, माह- भादों , पक्ष – शुक्ल, तिथि– दूज, द्वितीया श्राद्ध, दिन –गुरुवार, सूर्योदय-5:57 सूर्यास्त का समय- 5:53, राहुकाल –दोपहर 1:30 से 3:00 तक.
आज का विशेष- पितृ पूजा करना एवं पीपल वृक्ष पर खीर चढ़ाना लाभदायक होता है.
आज का राशिफल
1.. मेष राशि – आर्थिक रुप से सफलता का योग ,नए कार्य की पूर्ति, प्रेम संबंध में सफलता.
2..वृष राशि.. सामाजिक कार्यों में सफलता, स्वयं के स्वास्थ्य की चिंता ,अर्थ चिंता का भाव , पारिवारिक क्लेश हो सकता है.
3.. मिथुन राशि- माता पिता के स्वास्थ्य की चिंता, आर्थिक पक्ष मजबूत ,कार्य की अधिकता, नए लोगों से संपर्क.
4.. कर्क राशि- विद्यार्थियों को लाभ, जीवनसाथी से लाभ की स्थिती, प्रेम संबंध में सफल.
5..सिंह राशि- मन प्रसन्न रहेगा, अधीनस्थ लोगों से वादविवाद, मौसमी तकलीफ हो सकती है.
6..कन्या राशि –पारिवारिक जिम्मेदारी अधिक निर्वहन करना पड़ेगा, आर्थिक सुधार की स्थिति, पुराने लोगों से लाभ की स्थिति,
7.. तुला राशि -कठिन परिश्रम, क्रोध व वाणी में कठोरता, प्रेम संबंध में वाद विवाद की स्थिति, मानसिक परेशानी का अनुभव.
8..वृश्चिक राशि- प्रतियोगिता में सफलता ,स्वयं के स्वास्थ्य की चिंता का भाव, मित्रों से सहयोग, आय में सफलता .
9..धनु राशि- माता संबंधित स्वास्थ्य में गिरावट, खर्च की अधिकता, कार्य क्षेत्र में कार्य की अधिकता व सफलता.
10.. मकर राशि- संपत्ति से लाभ, भाई-बहनों से लाभ, यात्रा संबंधित विचार, प्रेम संबंध में सफलता.
11..कुंभ राशि- कुछ मानसिक कष्ट का अनुभव ,कार्यस्थल में तनाव की स्थिति ,उच्च अधिकारी से लाभ, मित्रों का सहयोग, ऋण भार में कमी.
12.. मीन राशि –वित्तीय स्थिति अच्छी रहेगी ,कर्मचारी का सहयोग मिलेगा ,धन संचय में कमी, यात्रा से लाभ .
आज का विशेष… पितृ पूजा करना एवं पीपल वृक्ष पर खीर चढ़ाना लाभदायक होता है.
संजय चौधरी, श्री फलित ज्योतिष, रायपुर, 9977567475