रायपुर. रॉक एन रोल कार्यक्रम में शिरकत करने आये सेलिब्रिटियों ने आज एक निजी होटल में मीडिया से मुखातिब हुए. मीडिया से सभी सेलिब्रिटी ने खुलकर बातचीत की. सभी सेलिब्रिटियों ने अपने सेलिब्रिटी बनने की कहानी और संघर्ष साझा किये. सेलिब्रिटियों ने बताया कि कुछ निश्चित पैरामीटर है जिसे अपनाकर हर कोई बड़े सेलिब्रिटी बन सकता है. आपको बता दें कि सार्थक टीएमटी कार्यक्रम का आयोजक है.  ‘गब्बर इज बैक’ इवेंट कंपनी इस कार्यक्रम का शानदार आयोजन करने जा रही है.

नया रायपुर के राज्योत्सव मैदान में आज शाम से ही हजारों की तादाद में लोग कार्यक्रम ‘रॉक एन रोल’ का आनंद उठा रहे हैं. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा जरीन खान, बॉलीवुड प्ले बैक सिंगर जुबिन नौटियाल, कॉमेडियन आरजे नावेद और हरफनमौला राघव जुयल शिरकत करने पहुँच चुके हैं. रायपुरियंस इस कार्यक्रम का जमकर आनंद उठा रहे हैं. कार्यक्रम से पहले ‘रॉक एन रोल के इन सेलिब्रिटियों ने क्या-क्या बातें कही… पढ़ लीजिये जरा…

एक अलग पहचान बनाना चाहती हूं – जरीन खान 

जरीन खान ने रायपुर आने पर ख़ुशी जाहिर की. उन्होंने अपने बारे में बताते हुए कहा कि वे पूजा भट्ट की फैन्स हैं. जरीन खान ने पूजा भट्ट को सबसे निडर औरत बताया. उन्होंने आगे कहा कि पूजा भट्ट की सोच को कुछ लोग नहीं समझ पाते. उन्हें जो अच्छा लगता है वही करती हैं पूजा भट्ट. किसी और के बनाये रास्ते पर नहीं चलना चाहतीं. अपना फिटनेस का राज बताते हुए जरीन खान ने कहा कि फिटनेस का कोई राज नहीं होता. मेहनत करनी पड़ती है सेहत के लिए. मेहनत और लक दोनों पर यकीन करती हूं. हालांकि भगवान या खुदा को मस्का लगाने पर विश्वास नहीं करती. जरीन खान की एक हॉरर मूवी 17 नवंबर को ‘अक्सर-2’ रिलीज़ होने वाली है. इस मूवी के बारे में बात करते हुए जरीन खान ने कहा कि वह पहले हॉरर मूवी से डरती थी. पर इस चैलेंज को इस मूवी के लिए स्वीकार किया. उन्होंने अपने एजुकेशन लाइफ साझा करते हुए बताया कि वे पढ़ाई में काफी अच्छी थी पर पारिवारिक कारणों से एजुकेशन कंप्लीट नहीं कर पाई. कैटरीना की तरह दिखने वाली हैं आप? इस सवाल पर जरीन ने कहा कि यह महज संयोग है. मैं अपना एक अलग पहचान बनाना चाहती हूं. क्या आप अपने आपको सफल बेटी मानतीं हैं पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हाँ, मैं खुद को एक सफल बेटी मानती हूँ. क्योंकि मेरी माँ मुझ पर गर्व करती है. उन्होंने कार्यक्रम ‘रॉक एन रोल’ के थीम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर भी खुलकर बात रखी. उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी बात करने के बजाय बेटियों के लिए काम करें.

 

दिल से गाता हूं दिल तक पहुंचाने के लिए – जुबिन नौटियाल 

जुबिन नौटियाल ने कहा कि दोबारा रायपुर आया हूं. काफी एक्साइटेड हूं. आप सभी से मिलने के लिए… क्या आप सब आ रहे हैं लाइव कंसर्ट देखने… सिंगर जुबिन नौटियाल ने मशहूर सॉंग ‘हम्मा… हम्मा… गाना सुनाया. यह गाना सुनते ही लोगों ने जमकर तालियां बजाई. उन्होंने आगे कहा कि दिल से गाता हूं दिल तक पहुंचाने के लिए. उन्होंने संगीत की दुनिया पर भी बेबाकी से बात रखी. उन्होंने कहा कि गाने भी फैशन की तरह बदलते रहते हैं. कुछ तो बता जिंदगी… अपना पता जिंदगी… जुबिन ने यह गाना सुनाकर कहा कि यह मेरा फेवरेट सॉन्ग है.  रात बाकी… बात बाकी… गाने के दौरान लोगों की जमकर तालियां बजी. लड़की की तरह बाल बढ़ाये जाने पर जुबिन ने कहा किसी मास्टर ने नहीं कहा बाल कटवा लो तो नहीं कटवाया. उन्होंने संगीत के सफ़र में संघर्ष को साझा करते हुए कहा कि सिंगर के लिए सिंगर बनना आसान नहीं है. संघर्ष सब के जीवन में जरुरी है. प्यार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने पर्सनल लाइफ शेयर नहीं करने की बात कह कर टाल दी.

पुराने दोस्त अपनी औकात बताके रखते हैं – राघव जुयल 

राघव जुयल ने अपनी जिंदगी का तजुर्बा शेयर मजाक-मजाक में बड़ी गंभीर बात कह दी. उन्होंने कहा-जिंदगी से बड़ा मजाक भला क्या हो सकता है. उन्होंने अपने पुराने दोस्तों को याद करते हुए कहा कि पुराने दोस्त अपनी औकात बताके रखते हैं. शुक्र है, यहाँ मेरे पुराने दोस्त नहीं. वरना बनी-बनाई करियर चौपट हो जाता. राघव जुयल डांसिंग, एंकरिंग और एक्टिंग कई मामलों में बेहतरीन अदाकार हैं. उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान ही दर्शकों की मांग पर स्लो डांस का डेमोंस्ट्रेशन भी दिया. लोगों ने जमकर तालियां बजाई. फिल्म इंडस्ट्रीज में बढ़ती अश्लीलता को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने खूब मजाक उड़ाई और कहा बहुत परेशान हूं मैं… मगर क्या करूं… और आप भी क्या कर सकते हैं?

अपनी कमजोरियों को ताकत बनाएं – आरजे नावेद 

आरजे नावेद ने सबको हंसाया. उन्होंने कहा मैं कोई सेलिब्रिटी नहीं हूँ. उन्होंने कहा मैं एक आम जिंदगी जीना ज्यादा पसंद करता हूँ. आरजे नावेद ने रेडियो मिर्ची की कई अनछुई बात शेयर की. वे दर्शकों के कहने पर मुर्गा बनकर भी बताया. उन्होंने कहा कि अपनी कमजोरियों को ताकत बनाएं. यही सक्सेस मंत्र है. उन्होंने बताया कि वे एक ग्रामीण पृष्ठभूमि से हैं. वे आज भी गांवों में रहना ज्यादा पसंद करते हैं. आरजे नावेद ने अपने गाँव के बारे में कई यादें साझा किया.