स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन 13 में बीते शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला खेला गया और उस मुकाबले में भले ही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम हार गई लेकिन उस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली क्रिस गेल ने मैच में 63 गेंद में 99 रन की पारी खेली हालांकि शतक से चूक गए उन्हें आर्चर ने क्लीन बोल्ड कर दिया क्रिस गेल ने पारी में 8 सिक्सर और 6 चौके लगाए।
लेकिन जैसे ही क्रिस गेल क्लीन बोल्ड हुए 99 रन के स्कोर पर तो उन्हें गुस्सा आया और उन्होंने गुस्से में ही तुरंत ही अपने हाथ से बल्ला फेंक दिया, हलांकि उसके बाद क्रिस गेल ने मौके की नजाकत को संभाला तुरंत थी वहां से निकलते समय बॉलर से हाथ मिलाया इसके बाद अपना बल्ला वापस लिया और मैदान से वापस चले गए।
लेकिन इस घटना के बाद मैच रेफरी कहां शांत रहने वाले थे मैच रेफरी ने किंग्स इलेवन पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल पर जुर्माना लगा दिया है, गेल आईपीएल की आचार संहिता तोड़ने के दोषी पाए गए हैं, उन्हें मैच फीस की 10 फ़ीसदी रकम जुर्माने के तौर पर देनी होगी।