Prashant Kishor On Indira Gandhi: राजनीति विशेषज्ञ और जन सुराज (Jan Suraaj) पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए कांग्रेस (Congress) सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर बड़ा दावा किया है। साथ ही 1977 में इंदिरा गांधी (ndira Gandhi) के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए राहुल गांधी को नसीहत दी है।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि कांग्रेस के हालात में थोड़ा सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पिछले दो साल में काफी मेहनत की है।
किशोर ने 1977 में इंदिरा गांधी के प्रदर्शन का जिक्र कर राहुल गांधी को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने 1977 के चुनाव में अपनी सबसे बड़ी हार देखी थी, उस दौरान कांग्रेस ने 154 सीटें जीती थीं। उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव को राहुल गांधी की जिंदगी की सबसे बड़ी जीत के तौर पर पेश किया जा रहा है, जिसमें कांग्रेस ने 99 सीटें जीती हैं।
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि कांग्रेस में राहुल गांधी का नेतृत्व स्थापित हो चुका है, लेकिन वो कांग्रेस के नेता के तौर पर स्थापित हुए हैं, ना कि देश के नेता के तौर पर। उन्होंने कहा कि उनकी दादी इंदिरा गांधी के कमजोर प्रदर्शन और राहुल गांधी के सबसे बेहतर प्रदर्शन के बीच अंतर साफ है।
‘राहुल गांधी को तय करना है लंबा रास्ता’
प्रशांत किशोर ने कहा कि बीते दो साल में राहुल गांधी ने कोशिशें की हैं और इसका उन्हें फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि ये दिखाता है कि राहुल गांधी को अभी देश का नेता बनने के लिए लंबा रास्ता तय करना है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें