रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रायगढ़ में विकास कार्यों का लोकार्पण किया. वहीं आमसभा में कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने नवा रायपुर में G20 की सफल बैठक के लिए छत्तीसगढ़ की जनता को बधाई दे डाली, जबकि यह बैठक अभी नहीं हुई है. कांग्रेस ने मोदी के इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करते हुए तंज कसा है.

मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, G20 में छत्तीसगढ़ की जनता की सीधी भागीदारी रही है. मेहमानों का अच्छे से स्वागत किया गया, उन्हें छत्तीसगढ़ की संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन के बारे में बताया, इससे छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ा है. इसे लेकर कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने तंज कसा है.

मतिभ्रम के शिकार हो रहे मोदी : सुशील आनंद

सुशील आनंद ने कहा, प्रधानमंत्री जी कल्पनाजीवी हैं. ऐसा लगता है कि मोदी जी मतिभ्रम के भी शिकार हो रहे. प्रधानमंत्री ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में G20 की बैठक हुई, जिसमें छत्तीसगढ़ की संस्कृति की सराहना हुई, जबकि छत्तीसगढ़ में G20 की बैठक हुई ही नहीं है. छत्तीसगढ़ में G20 की बैठक 18-19 सितंबर को प्रस्तावित है.

सुशील आनंद ने कहा, प्रधानमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति, खान-पान की तारीफ देश-दुनिया में हो रही है. निश्चित रुप से छत्तीसगढ़ की संस्कृति की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है, क्योंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहां की संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि G20 की बैठक अभी छत्तीसगढ़ में नहीं हुई है.

देखें वायरल वीडियो –