PM Modi In RSS Headquarter: आरएसएस के 100 साल पूरे होने पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय केशव कुंज पहुंचे। यहां उन्होंने संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर (गुरुजी) के स्मारक स्मृति मंदिर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने यहां माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर का शिलान्यास किया।
आरएसएस के मुख्यालय में उन्होंने स्वयंसेवकों के निस्वार्थ सेवा भाव की जमकर तारीफ की। संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार और गुरुजी गोलवलकर को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया। उन्होंने कहा- हम अपने देश का इतिहास देखें तो सैकड़ों वर्षों की गुलामी, आक्रमण भी भारत की सामाजिक संरचना को मिटाने के क्रूर कोशिशें हुईं। लेकिन भारत की चेतना कभी समाप्त नहीं हुई, उसकी लौ जलती रही।
मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय चेतना के लिए जो विचार 100 साल पहले बोया गया, वो आज महान वट वृक्ष के रूप में दुनिया के सामने हैं। ये आज भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीय चेतना को लागतार ऊर्जावान बना रहा है।स्वयंसेवक के लिए सेवा ही जीवन है। हम देव से देश, राम से राष्ट्र का मंत्र लेकर चल रहे हैं। इसलिए स्वयंसेवक हर काम निस्वार्थ भाव से करता है। चाहे वह छोटा काम हो या बड़ा काम। यह फिर पहाड़ में काम करना हो या फिर वन में।
देश वासियों को नवरात्री और गुड़ी पड़वा की बधाई दी
PM ने नागपुर में ही माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की नई एक्सटेंशन बिल्डिंग की आधारशिला रखी। यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए सबसे पहले देश वासियों को नवरात्री और गुड़ी पड़वा की बधाई दी। आज भगवान झूलेलाल जी और गुरु अंगद देव जी का अवतरण दिवस भी है। इसी साल आरएसएस की गौरवशाली यात्रा का 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। आज इस अवसर पर मुझे स्मृति मंदिर जाकर पूज्य डॉ. साहब और पूज्य गुरुजी को श्रद्धांजिल अर्पित करने का सौभाग्य मिला है।
उन्होंने यह भी बताया कि भारत ने इतिहास में बहुत कुछ झेला लेकिन नए-नए सामाजिक आंदोलनों के कारण देश की चेतना कभी आहत नहीं हो पाई। पीएम मोदी ने कहा, ‘हम अपने देश का इतिहास देखें तो सैकड़ो वर्ष की गुलामी, इतने आक्रमण झेले, भारत की सूरत को मिटाने की इतनी क्रूर कोशिशे हुईं लेकिन भारत की चेतना कभी आहात नहीं हुई। इसकी लौ जलती रही क्यूंकि कठिन से कठिन दौर में भी नए-नए सामाजिक आंदोलन होते रहें।
सस्ती दवाएं दे रहे, दूसरे देशों की मदद भी कर रहे’
इस दौरान पीएम मोदी ने हेल्थ सेक्टर में केंद्र की भाजपा सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा भी पेश किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों को जनऔषधि केंद्र के जरिए सस्ती दवाएं दे रही है। डायलिसिस सेंटर खुले हैं, जो मुफ्त डायलिसिस की सुविधा दे रहे हैं. हम स्वास्थ्य की दिशा में भी देश को प्रगति के नए शिखर पर लेकर जाएंगे।
प्रधानमंत्री बनने के बाद RSS हेडक्वार्टर का पहला दौरा
पीएम मोदी 12 साल में पहली बार RSS हेडक्वार्टर पहुंचे हैं। इससे पहले वह 2012, 2013 और 2014 में लगातर यहां आए थे। बतौर प्रधानमंत्री RSS हेडक्वार्टर का दौरा करने वाले मोदी दूसरे शख्स हैं। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने साल 2000 में RSS हेडक्वार्टर का दौरा किया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक