बीते दिनों जालंधर से ‘आप’ सांसद सुशील रिंकू को लोकसभा सेशन से निलंबित कर दिया गया। वहीं अब इसको लेकर पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल (Punjab cabinet minister Kuldeep Singh Dhaliwal) की प्रतिक्रिया सामने आई है।
दरअसल, उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाने साधे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने यह तय कर लिया है कि जो कानून भाजपा के राज के रास्ते में आएगा वह उसको बदल देगी और अगर जनता भाजपा के अलावा किसी और नेता को चुन कर संसद में भेजेगी तो उसको संसद से बाहर निकाल दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह दोनों बातें साबित भी हो गईं जब भाजपा ने दो करोड़ जनता द्वारा चुनी गई आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ लोकसभा में दिल्ली ऑर्डिनेंस बिल पास कर दिया और वहीं दूसरी तरफ लाखों जालंधर वासियों द्वारा चुन कर लोकसभा में भेजे गए आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू को संसद के इस बचे हुए सत्र से सस्पेंड कर दिया।
उन्होंने कहा कि बात साफ है कि भाजपा जनता को यह चेतावनी देना चाहती है कि अगर हमारे चुने हुए नेता को वोट नहीं दिया जाएगा तो जिसको जनता वोट देकर संसद में भेजेगी उसे भाजपा संसद से बाहर निकाल देगी।
- तंत्र-मंत्र के नाम पर कत्ल : एक महीने बाद सुलझी खौफनाक हत्या की गुत्थी, सीरियल किलर निकला आरोपी, क्राइम शो देखकर किया मर्डर प्लान
- फूलगोभी का भाव गिरने से किसानों में मायूसी: मवेशियों को खड़ी फसल खिलाने को मजबूर, उचित दाम नहीं मिलने से कर्ज लौटाना हुआ मुश्किल
- पेंच टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत: शिकारियों ने करंट लगाकर मार डाला, गश्ती के दौरान मिला शव
- दतिया पहुंचे पं. धीरेंद्र शास्त्री: मां बगलामुखी के किए दर्शन, पूर्व गृहमंत्री ने किया स्वागत
- 80 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा: लव ट्राएंगल के चलते दोस्त ने की थी हत्या, परिजनों ने की CBI या CID जांच की मांग