प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आ गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवीं बार संसद में बजट पेश किया. ऐसा करने वाली वो देश की पहली वित्त मंत्री बन गईं हैं. इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत का बयान आयाहै. उन्होंने कहा कि इस बजट से किसानों को कोई फायदा नहीं होने वाला है.

Budget 2024: बजट से नाखुश मायावती, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

किसानों को कोई फायदा नहीं: राकेश टिकैत

केंद्रीय बजट 2024 पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, “उन्हें (केंद्र को) यह बजट कागजों पर तो ठीक लगता होगा, लेकिन जमीनी स्तर पर इससे किसानों को कोई फायदा नहीं होने वाला है…सरकार को फसलों की कीमत देनी चाहिए, मुफ्त बिजली, सस्ती खाद देनी चाहिए, खेती के उपकरणों पर जीएसटी कम करना चाहिए…”

Budget 2024: ‘बजट में यूपी के किसानों के लिए कुछ है?’ अखिलेश यादव ने पूछे सवाल, सपा बोली- फूफा जी…

प्रमोद तिवारी ने कहा- झुनझुना थमा दिया

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने केंद्रीय बजट पर कहा, “किसानों से बड़े वादे किए थे लेकिन उन्हें क्या मिला? न ही न्यूनतम समर्थन मूल्य का जिक्र हुआ और न ही किसान सम्मान निधि बढ़ी… कुल मिलाकर अगर देखें तो यह निराश करने वाला था और उन्होंने बिहार और आंध्र प्रदेश को एक ‘झुनझुना’ थमा दिया है…”

डिंपल यादव ने क्या कहा?

केंद्रीय बजट 2024 पर मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, “महिलाओं की सुरक्षा को लेकर होना चाहिए था, (बजट में) कुछ भी नहीं है…किचन का ध्यान नहीं रखा गया है क्योंकि सरकार मंहगाई के बारे में कोई कदम नहीं उठाना चाह रही है.

Budget 2024: मोदी सरकार के बजट की CM योगी ने की तारीफ, ब्रजेश बोले- पूरे होंगे सपने; केशव मौर्य ने क्या कहा?

बजट को शिवपाल सिंह यादव ने बताया औसत

सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने लिखा- यह औसत, अर्थहीन, भ्रामक और दीर्घकालिक दृष्टि के अभाव वाला बजट है. देश के सर्वाधिक आबादी वाले सूबे को इस बजट ने निराश किया है.

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m