आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. बस्तर जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने आए छत्तीसगढ़ राज्य के आबकारी एवं वाणिज्य मंत्री कवासी लखमा ने पत्रकारों के सवाल पर आज एक अनोखा उदाहरण दिया. उनका यह उदाहरण बयान चर्चा का विषय बना हुआ है.

दरअसल कुछ महीने पूर्व बस्तर दौरे पर आए सीएम भूपेश बघेल ने बस्तर संभाग में 16 नए बैंकों की स्थापना का वादा किया था. लेकिन इन बैंकों की स्थापना का कार्य पूरा नहीं हो पाया है. इस विषय में सवाल पूछे जाने पर मंत्री कवासी लखमा ने अपने जवाब में उदाहरण देते हुए कहा कि, ‘बच्चा भी एक दिन में पैदा नहीं हो जाता है. शादी के बाद बहू से भी पहले ही दिन में बात नहीं हो जाती’.

हालांकि, उनके इस विवादित बयान को वहां पर स्थित लोगों ने हंसी में टाल दिया. लेकिन मंत्री कवासी लखमा की कही बातें अब चर्चा का विषय बनी हुई है. कवासी लखमा अपने विवादित बयानों के चलते लगातार चर्चा में बने रहते हैं. बीते वर्षों में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, हेमा मालिनी के गाल और अन्य विषयों पर कई विवादित बयान दिए हैं.

देखें वीडियो-