रायपुर। आज का पंचांग-दिनांक 26 मई का राशिफल, शुभ संवत 2078 शक 1943, सूर्य उत्तरायन का …वैशाख मास शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि …दोपहर को 04 बजकर 44 मिनट तक .. दिन … बुधवार … अनुराधा नक्षत्र …रात्रि को 01 बजकर 16 मिनट तक … 26 मई चंद्रमा … वृश्चिक राशि में होगा.
26 मई का राहुकाल दोपहर 12 बजकर 01 मिनट से 01 बजकर 40 मिनट तक होगा.
26 मई का राशिफल
मेष – इस राशि वालों को ग्रहण शुभ फलदायक है, धान लाभ, मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
वृष – इस राशि वालों के लिए ये ग्रहण मान-सम्मान में कमी देगी..
मिथुन – इस राशि वालों के लिए चंदग्रहण शुभ नहीं है, आर्थिक हानि होने की संभावना है।
कर्क – इस राशि वालों को ज्यादा कष्ट होगा, व्यय में वृद्धि, आर्थिक हानि व स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।
सिंह – इस राशि वालों को रोग की आशंका और मानसिक अशांति के कारण कष्ट रहेगा।
कन्या – कन्या राशि वालों के लिए शारीरिक कष्ट, दुर्घटना का योग, अहित की संभावना है।
तुला – तुला राशि के लिए भी ग्रहण इनके लिए अच्छा नहीं है, अपमान, चिंता, अपयश, दुर्घटना का भी भय होगा।
वृश्चिक – ग्रहण अच्छा फल लाएगा, सुख समृद्धि के साथ धन लाभ होगा।
धनु – रोग, दुर्घटना, मानसिक समस्या, परेशानी और विरोधियों की सक्रियता से जूझना पड़ेगा।
मकर – मकर राशी वालो के लिए ग्रहण बेहद अशुभ है. वैवाहिक सुख में कमी, तनाव रहेगा, जीवनसाथी से कष्ट संभव है।
कुंभ – कार्य में हानि मिलेगी, शत्रु से परेशान होगें.
मीन – मीन राशि के लिए चंद्रग्रहण का प्रभाव मिला-जुला रहेगा। शारीरिक मानसिक चिंता रहेगी तो वहीं धन लाभ भी होगा।
26 मई का राशिफल
पंडित प्रियशरण त्रिपाठी
read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें