रायपुर। तारीख 2  सितम्बर  2020, विक्रम संवत – 2077, शक संवत – 1942, माह – भादो, पक्ष – शुक्ल, तिथि – गोत्री रात्र समाप्त,  प्रतिपदा श्राद्ध, तर्पण प्रारंभ, स्नान दान श्राद्धि पूर्णिमा, दिन – बुधवार, स्वरोदय – 5:51, सूर्यास्त – 6: 16. राहुकाल – सुबह 12:00 से 1:30 तक.

आज का विशेष

भगवान लक्ष्मी नारायण की पूजा के साथ पितृ देव की पूजा करना  व तिल से बनी मिठाई का भोग लाभ होता है.

आज का राशिफल

1.मेष- मौज मस्ती व खर्च की अधिकता रहेगी, स्वास्थ्य पर खर्च संभव हो सकता है ,यात्रा का योग है.

2.वृष- दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी ,खर्च और स्वास्थ्य पर ध्यान रखें, कार्य क्षेत्र में अधीनस्थ लोगों से परेशानी हो सकती है.

संजय चौधरी श्री फलित ज्योतिष रायपुर

3.मिथुन- कार्यस्थल पर विवाद ,वाणी में सावधानी रखें,  सुख-सुविधा पर खर्च.

4.कर्क- जीवनसाथी के साथ मनमुटाव की स्थिति, कार्यस्थल पर कार्य की अधिकता, लेन देन के मामले में सतर्क रहें.

5.सिंह- बच्चों से संबंधित तकलीफ ,प्रेम संबंध उत्तम ,नेत्र विकार या पाचन से संबंधित तकलीफ, यात्रा को टालें.

6.कन्या- माता पिता के स्वास्थ्य की चिंता, कार्य की अधिकता, प्रॉपर्टी से संबंधित कार्य से लाभ , धार्मिक यात्रा हो सकती है.

7.तुला- जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है, यात्रा लाभदायक होगी ,खर्च की अधिकता होती है, प्रेम संबंध उत्तम.

8.वृश्चिक- सामाजिक उन्नति का योग, आपसी संबंध में तनाव, राजनीति क्षेत्र में लाभ, 9..धनु राशि -स्थानीय प्रशासन के कार्यों से तनाव ,वाहनादि से चोट लगने की स्थिति ,संतान से लाभ.

10.मकर- यात्रा संभव, पारिवारिक विवाद की संभावनाएं, मन चंचल ,खर्च की अधिकता.

11.कुंभ- व्यापार में आ रही बाधाएं दूर होंगी, बड़े बुजुर्गों का सलाह लेना लाभदायक हो सकता है, स्वास्थ्य का ध्यान रखें, कार्यस्थल में वाणी प्रभाव डाल सकती है.

12.मीन- भाई-बहनों से लाभ की स्थिति, मनोरंजन पर खर्च, निवेश से लाभ, जीवनसाथी से लाभ.

संजय चौधरी, श्री फलित ज्योतिष रायपुर, 9977567475.