रायपुर। आज का पंचांग-दिनांक 17 मई का राशिफल, शुभ संवत 2078 शक 1943, सूर्य उत्तरायन का …वैशाख मास शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि…प्रातः को 11 बजकर 35 मिनट तक..दिन…सोमवार…पुनर्वसु नक्षत्र…दोपहर को 01 बजकर 22 मिनट तक…17 मई चंद्रमा…कर्क राशि में होगा.

17 मई का राहुकाल दिन 07 बजकर 04 मिनट से 08 बजकर 43 मिनट तक होगा.

17 मई का राशिफल

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि

मेष राशि वाले जातकों के द्वारा पूरे जोश एवं परिश्रम से किए गए कर्म के बाद भी… अच्छी सफलता में बाधा दे सकता है… स्वास्थ्य में भी अचानक… कष्ट की संभावना बनती है.. अतः राहु के कारण… भाग्य में हो रही कमी को दूर करने के लिए… राहु की शांति करना आपके लिए ठीक होगा, जिसके लिए-

ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..

सूक्ष्म जीवों को आहार दें..

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालें जातकों के… ..भागीदारों से वित्तीय विवाद होने पर आपका पक्ष कमजोर हो सकता है साथ ही संतान की शिक्षा से संबंधित चिंता के कारण आप तनाव में आ सकते हैं जिससे आपकी अपनी रूटिन डिस्टर्ब हो सकती है अतः बृहस्पति के इस प्रभाव से उत्पन्न कष्ट की शांति के लिए –

ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें…

पीली वस्तुओं का दान करें…

गुरूजनों का आर्शीवाद लें..

मिथुन राशि

मिथुन राशि वाले जातकों के…. आज आपके हुनर या कार्यक्षमता से तथा आपके उत्साह से आपको अच्छी पहचान एवं लाभ मिलेगा, जिसके कारण आपको अच्छा आफर मिल सकता है अतः अपने इस हुनर को बनाये रखने एवं बढ़ाने के लिए –

ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…

सूक्ष्म जीवों की सेवा करें…

गाय या कुत्ते को आहार दें…

कर्क राशि

कर्क राशि वाले सभी जातकों के…. आप यदि राजनीति से संबंधित हैं तो आज आपको किसी कार्य के लिए अच्छी सफलता तथा यश की प्राप्ति हो सकती है किंतु जनता के बीच रहने तथा यात्रा के कारण मलेरिया या ब्लडप्रेशर से संबंधित स्वास्थ्य कष्ट की संभावना। मंगल के कष्टों से बचाव के लिए –

ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…

हनुमानजी की उपासना करें..

मसूर की दाल, गुड दान करें..

सिंह राशि

सिंह राशि वाले सभी जातकों के अपने चापलूस मित्रों से घिरे रहकर अपना कार्य एवं दिनचर्या प्रभावित कर सकते हैं तथा सर्दी एवं हरारत के कारण स्वास्थ्य अतः आर्थिक एवं शारीरिक हानि की पूर्ण संभावना आज दिखाई दे रही है अतः चंद्रमा से उत्पन्न विचारशून्य स्थिति से राहत के लिए –

ऊॅ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का जाप करें…

रूद्राभिषेक करें…

कन्या राशि

कन्या राशि वाले सभी जातकों के… .आज आपको वाहन से अच्छा सुख तथा लाभ एवं पारिवारिक निकटता प्राप्त होगी…. किंतु कुछ पारिवारिक विवाद हो सकता है अतः विवाद समाप्त कर सुखों में वृद्धि के लिए –

ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…

चावल, दूध, दही का दान करें…

तुला राशि

तुला राशि वाले सभी जातकों के…. आज आपका पराक्रम तथा जोश ठंडा पड़ गया है तथा मानसिक अशांति के कारण आपका मनोबल काफी कमजोर हो रहा है अतः बृहस्पति के इस असर को कम करने के लिए –

ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें…

पीली वस्तुओं का दान करें…

गुरूजनों का आर्शीवाद लें..

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालें सभी जातकों के…. आप सभी प्रकार के सुख-समृद्धि के कारण भी आज आपका मन स्थिर एवं आप अपने विचार एवं कथन के कारण जनता के बीच लोकप्रिय होंगे साथ ही राज्यपक्ष से लाभ की प्राप्ति होगी। राज्यकीय वाहन का अच्छा सुख आज प्राप्त होगा। शनि के सुखों में वृद्धि तथा मानसिक संतोष के लिए

‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..

भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें…

धनु राशि

धनु राशि वाले सभी जातकों के… आज आप किसी भी फैसले में स्थिर नहीं रह पायेंगे जिसके कारण आप दूसरों के कामों में दखल देंगे तथा इससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है अतः राहु कृत दोषों तथा चित्त में स्थिरता के लिए –

ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..

सूक्ष्म जीवों को आहार दें..

मकर राशि

मकर राशि वाले सभी जातकों के…. आज आप को संपत्ति या भागीदारी में विवाद से अच्छी सफलता की प्राप्ति तथा अच्छी एनर्जी से आप उत्साहित रहेंगे किंतु ज्यादा उत्साह से पारिवारिक असंतुष्टि हो सकती है अतः सूर्य के निम्न उपाय आजमायें –

ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें, सूर्य नमस्कार करें..

गुड़.. गेहू… दान करें..

कुंभ राशि

कुंभ राशि वाले जातकों के आज आप का दिन अच्छी उर्जा से शुरू होगा तथा मन उत्साहित एवं राज्यपक्ष से विशेष लाभ की प्राप्ति हो सकती है किंतु ज्यादा उत्साह तथा हडबडाहट के कारण चोट की संभावना बन सकती है अतः मंगल से पूर्ण मंगल प्राप्ति एवं हानि समाप्ति  के निवारण के लिए –

ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…

हनुमानजी की उपासना करें..

मसूर की दाल, गुड दान करें..

 मीन राशि

मीनराशि वालें सभी जातकों के…. आज आपके अध्ययन से आपका मन भटक सकता है तथा पीक टाईम में यह आपके लिए हानिकारक ही नहीं भविष्य के लिए भी कष्टकारी हो सकता है अतः चंद्रमा की शांति के लिए मन पर निग्रह रखते हुए निम्न उपाय करना उचित होगा

ऊॅ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का जाप करें…

दूध, चावल, शंख, स्वेत वस्त्र, मोती का दान करें…

(17 मई का राशिफल)

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी ज्योतिश्चार्य 

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material