रायपुर। तारीख 21 सितम्बर 2020, आज का पंचांग -विक्रम संवत – 2077, शक संवत – 1942, मास – अश्विन, पक्ष – शुक्ल, तिथि – पंचमी, सूर्योदय- 5 : 56, सूर्यास्त- 5 : 58, दिन – सोमवार, राहुकाल- सुबह 7 :30 से 9:00 तक.
आज का विशेष
भगवान शिव व कृष्ण पूजा करना एवं सफ़ेद, लाल, पीला, पुष्प चढ़ाना लाभदायक है.
आज का राशिफल
1.मेष- भाई-बहनों से लाभ की स्थिती, प्रेम संबंध सफल, निवेश से लाभ, यात्रा से सावधानी.
2.वृष- पारिवारिक वातावरण अच्छा रहेगा, खर्च की अधिकता रहेगी, स्वास्थ्य पर खर्च संभव है, यात्रा का योग है.
3.मिथुन- व्यापार में आ रही बाधाएं दूर होंगी, बड़े बुजुर्गों का सलाह लेना लाभदायक होगा, स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
4.कर्क- यात्रा संभव है, परिवारिक वाद विवाद की स्थिति, मन चंचल, खर्च की अधिकता.
5.सिंह- वाहनादि से तनाव की स्थिति, संतान से लाभ, व्यापार-व्यवसाय में सावधानी रखना जरूरी होगा.
6.कन्या- जीवनसाथी के से मनमुटाव की स्थिति, कार्यस्थल पर कार्य की अधिकता, लेन देन के मामले में सतर्क रहना जरूरी होगा.
7.तुला- जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है, यात्रा लाभदायक होगा, वाहन से लाभ है, और खर्च की अधिकता हो सकती है.
8.वृश्चिक- भाई बहनों से लाभ की स्थिति ,मनोरंजन पर खर्च ,प्रेम संबंध सफल ,निवेश से लाभ.
9.धनु- दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी, प्रॉपर्टी से संबंधित निवेश होगा ,खर्च व स्वास्थ्य पर ध्यान रखें.
10.मकर- परिवारिक वाद-विवाद,को टालें.. चंचल मन शांत रहेगा, स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, बड़े बुजुर्गों से सलाह लेना हित में रहेगा.
11.कुंभ- लेन देन में सावधानी रखें, नेत्र विकार व पाचन की समस्या, माता पिता के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है.
12.मीन- प्रॉपर्टी एवं निवेश से लाभ होगा, परिवारिक खर्च की अधिकता ,यात्रा पर जाने का विचार.
संजय चौधरी, श्री फलित ज्योतिष रायपुर, 9977567475.