रायपुर। तारीख 23 सितम्बर 2020, आज का पंचांग, विक्रम संवत- 2077, शक संवत – 1942, माह- अश्विन, पक्ष – शुक्ल, तिथि – सप्तमी, दिन – बुधवार,सूर्योदय – 5 : 56,सूर्यास्त 5 : 58, राहुकाल – दोपहर 12 : 00 से 1: 30 तक.
आज का विशेष
भगवान गणेश जी पूजा व सिंदूर व लड्डू चढ़ाना लाभ दायक है.
आज का राशिफल
1.मेष- भूमि मकान से लाभ होगा, यात्रा के दौरान लाभ, जीवनसाथी के स्वास्थ्य नरम गरम, सहकर्मियों से लाभ,
2.वृष- परिवारिक संपत्ति विवाद संभव, आकस्मिक धन लाभ, सुख-सुविधा के सामानों में खर्च.
3.मिथुन- साझेदारी से लाभ, विवाह प्रस्ताव संभव, विद्यार्थी जीवन को लाभ, वाहन दुर्घटना का योग.
4.कर्क- आज का दिन शुभ, पुराने मित्रों से भेंट संभव, यात्रा को टाले, सह कर्मियों का सहयोग, पूंजी निवेश से लाभ.
5.सिंह- आज का दिन नुकसान हो सकता है ,खर्चे की अधिकता होगी, नए सौदे से लाभ, अपने स्वास्थ्य से संबंधित तकलीफ हो सकती है.
6.कन्या- लाभ होगा, यात्रा से हानि ,जीवन साथी से नाराजगी हो सकती है ,बुजुर्गों की सलाह लेना आवश्यक होगा .
7.तुला- पुराने मित्रों से भेंट संभव ,सहकर्मियों से नुकसान, पूंजी निवेश से लाभ, यात्रा हो सकती है .
8.वृश्चिक- अपने कार्यों से धन लाभ, नये लोगों से संपर्क होगा, लेन देन के मामले में सावधानी रखें.
9.धनु- क्रोध की अधिकता, जीवनसाथी व बच्चों से तनाव, दवाइयां पर खर्च संभव, यात्रा हो सकती है.
10.मकर- जीवनसाथी से लाभ ,नए लोगों से संपर्क हो सकता है, कार्य की अधिकता होगी , प्रिय वस्तु के गुम होने का भय.
11.कुंभ- पारिवारिक वाद विवाद की स्थिति, आकस्मिक धन लाभ, सुख-सुविधा के सामानों में खर्च की वृद्धि.
12.मीन- प्रॉपर्टी से संबंधित कुछ कार्य बनेंगे, जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है ,माता-पिता से लाभ, वाहन दुर्घटना का योग है .
संजय चौधरी, श्री फलित ज्योतिष रायपुर, 9977567475