रायपुर। आज का पंचांग-दिनांक 26.02.2021, शुभ संवत 2077 शक 1942, सूर्य उत्तरायन का माघ मास शुक्ल पक्ष चर्तुदशी तिथि दोपहर को 03 बजकर 50 मिनट तक. दिन शुक्रवार आश्लेषा नक्षत्र दोपहर को 12 बजकर 35 मिनट तक. आज चंद्रमा कर्क राशि में आज का राहुकाल दिन 10 बजकर 49 मिनट से 12 बजकर 16 मिनट तक होगा.
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-
मेष राशि –
परिवार में नये मेहमान के आने की शुभ सूचना भी प्राप्त हो सकती है…
कोई मुलाकात या कहीं जाने का निर्णय तत्काल लेना चाहिए।
निर्णय में विलंब कष्ट का कारण हो सकता है..
चंद्रमा के उपाय –
ऊॅ सों सोमाय नमः का जाप करें,
चावल, कपूर, का दान करें,
वृषभ राशि –
स्थान परिवर्तन के योग….कार्यक्षेत्र में लाभ….
दाम्पत्य जीवन में व्यवधान संभव है…
पार्टनर की सेहत तथा खराब मानसिक स्थिति…..
बृहस्पति की शांति के लिए –
ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें,
मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें,
मिथुन राशि –
नये काम की शुरूआत…
भाई या सहयोगी से विवाद…..
वाणी के असयंम के कारण वैमनस्य…..
अचानक यात्रा से स्वास्थ्य या गले में कष्ट…..
शनि के उपाय-
“ऊॅ शं शनिश्चराय नमः” का जाप कर दिन की शुरूआत करें,
भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,
कर्क राशि –
व्यवसायिक लाभ…..
आय में वृद्धि तथा नये प्रोजेक्ट की प्राप्ति…
पितृपक्ष से तनाव की संभावना….
व्यसन से हानि एवं अपयश….
बुध के उपाय –
ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें
मूंग का दान करें।
सिंह राशि –
नई पहचान देंगे…
व्यवसायिक कार्य हेतु लोन की प्राप्ति….
सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि….
वातरोग से कष्ट….
केतु के उपाय-
ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…
सूक्ष्म जीवों की सेवा करें…
कन्या राशि –
शेयर या लाटरी में अचानक हानि की संभावना…
प्रतिद्वंतिदयों से विवाद या हानि की संभावना….
मामा या ममेरे भाईयों का साथ दिन को बेहतर बना सकता है….
छुट्टियों का आनन्द लेंगे…
राहु से संबंधित कष्टों से बचाव के लिए –
ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..
मूली का दान करें..
तुला राशि –
किसी प्रतिद्वंदी को सहयोग देंगे….
रिष्तों में नजदीकी बढ़ेगी…
उच्च शिक्षा में मनचाहा परिणाम से प्रसन्नता….
सूर्य के उपाय –
ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें…..
गुड़.. गेहू…का दान करें..
आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें…
वृश्चिक राशि –
तर्क शक्ति उत्तम…
वर्कलोड होने से रिलेक्स नहीं हो पायेंगे…
अनिद्रा तथा तनाव….
बुध के उपाय –
ऊॅ बुधाय नमः का जाप करें,
गणपतिजी की आराधना करें तथा हरिभजन करें,
गरीबों को नित्य एक कप मूंग का दान करें।
धनु राशि –
नई विद्या पर कार्य की शुरूआत या…..
नये योजना से कार्य करने से लाभ…
नये लोगों से व्यवहारिक दूरी बनाये रखना उचित होगा….
असंभावित हानि से बचने के लिए के निम्न उपाय करने चाहिए –
ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…
सूक्ष्म जीवों की सेवा करें…
गाय या कुत्ते को आहार दें…
मकर राशि –
खेल में नाम एवं धन की प्राप्ति..
नये ब्रांच की स्थापना….
भागीदारों का सहयोग….
जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता….
मंगल के उपाय –
ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…
हनुमानजी की उपासना करें..
मसूर की दाल, गुड दान करें..
कुंभ राशि –
भाईयों एवं सहयोगियों से विवाद करेंगे…
जिसमें उर्जा तथा धन हानि की संभावना…
पारिवारिक सुख में वृद्धि….
नये वाहन की खरीदी….
शुक्र के उपाय –
ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…
चावल, दूध, दही का दान करें…
मीन राशि –
आत्मविश्वास से कार्य में लाभ…
घरेलू सुख में वृद्धि….
फूड पाइजनिंग….
शनि से उत्पन्न कष्टों की निवृत्ति के लिए –
“ऊॅ शं शनिश्चराय नम:” का जाप कर दिन की शुरूआत करें,
भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,
काले वस्त्र का दान करें,