रायपुर। तारीख 28 अक्टूबर 2020, आज का पंचांग-विक्रम संवत-2077, शक संवत-1942, मास-दुतीय अश्विन, तिथि-बारस, प्रदोष व्रत, पक्ष-शुक्ल,दिन-बुधवार, सूर्योदय समय-6:07, सूर्यास्त समय-5:29, आज का राहुकाल-दोपहर 12 से 1:30 तक.
आज का विशेष
भगवान शिव की पूजा कर दूध अर्पित करना विशेष हित में है.
आज का राशिफल
1.मेष- व्यापार पर अधिक ध्यान देना होगा, कुछ खोने का भय रहेगा, स्त्री पक्ष से लाभ.
2.वृष- परिवारिक सुख में वृद्धि, यात्राओं में सावधानी रखें.
3.मिथुन- परिवारिक सुख के साथ धन लाभ , वाहनादि के योग हैं, स्वास्थ्य पर ध्यान रखें.
4.कर्क- समय अच्छा रहेगा, अधीनस्थ लोगों से सहयोग होगा, दवाइयां आदि पर खर्च हो सकता है.
5.सिंह- स्वास्थ्य में पाचन संबंधित तकलीफ हो सकती है, पारिवारिक तनाव रहेगा, खर्च की अधिकता रहेगी.
6.कन्या- यात्रा से कष्ट हो सकता है ,बंधुवर से लाभ हो सकता है, संतान संबंधित चिंता हो सकती है .
7.तुला- खर्च की अधिकता रहेगी ,पारिवारिक तनाव हो सकता है ,यात्रा में लाभ की स्थिति रहेगी.
8.वृश्चिक- भूमि मकान से संबंधित लाभ होंगे, यात्रा संभव.
9.धनु- भाग्य में वृद्धि संभव है ,यात्रा में धार्मिक स्थल का लाभ होगा, मित्रों का सहयोग.
10.मकर- पार्टनर से लाभ, नई वस्तु की खरीदी ,खर्च की अधिकता ,जीवन सुख में रहेगा.
11.कुंभ- धन पूर्ति संभव होगी, यात्रा में सावधानी रखें ,प्रेम प्रसंग में लाभ मिलेगा, नौकरी में तनाव.
12.मीन- स्वास्थ्य में सुधार होगा ,कार्यों में देरी होगी ,बौद्धिक विकास में वृद्धि व लाभ होगा.
संजय चौधरी, श्री फलित ज्योतिष रायपुर, 9977567475.