रायपुर। राजधानी रायपुर की मशहूर टैरो कार्ड रीडर और न्यूमेरोलॉजिस्ट श्वेता अग्रवाल ने जिनका मूलांक 2 है उन जातकों के विषय में लल्लूराम डॉट काम को नए साल का वर्ष फल बताते हुए जंकरी दे रहीं हैं कि किसी भी महीने के 2,11, 20 और 29 तारीख़ को पैदा होने वाले जातक दो मूलांक के कहलाते हैं. ये साल उनके लिए मिलाजुला फल देने वाला साल है.
रिश्तों पर प्रभाव
2 मूलांक में पैदा हुए जातकों इस साल अपने दाम्पत्य जीवन में दबाव महसूस कर सकते हैं बहुत मुमकिन है आपको ये भी लग सकता है कि आपका जीवन साथी आपकी भावनाओं को नहीं समझ पा रहा है या आपको नीचा दिखाने की कोशिश कर रहा है या आपको समझ नही पा रहा है इस स्थिति के लिए श्वेता अग्रवाल कहती हैं कि ये बहुत कम समय के लिए है इससे विचलित होकर अपने साथी के प्रति धारणा बदलने की ज़रूरत नही है आपको भी समझना होगा कि किस बात से उनको दुविधा हो रही है. इस साल 2 मूलांक के जातकों को अपने आप को ऊर्जावान बनाए रखने के लिए कोई पसंदीदा काम बतौर हॉबी करने की सलाह दी जा रही है. दाम्पत्य जीवन की उथल पुठल से डिस्टर्ब होने और डिप्रेशन में आने की आवश्यकता नही है इस पूरे साल स्वयं को और अपने संबंधों को सम्भाल कर रखें. इस साल 2 मूलांक वाले शांति से काम लें ज़रा-ज़रा सी बातों में अपने पार्टनर से उलझें नही, संबंध ख़राब ना करें उनकी गलतियों को अनदेखा करें.
सेहत पर प्रभाव
2 मूलांक में पैदा हुए जातकों के लिए साल 2025 का सेहत नामा कुछ इस प्रकार से बताया गया. इस साल 2 मूलांक में पैदा हुए जातकों का सीधा सम्बंध जातक के कर्म से होगा. टैरो कार्ड रीडर और न्यूमेरोलॉजिस्ट श्वेता अग्रवाल ने इस पर आगे कहा 2 मूलांक के जातकों के उत्तम कर्म उन्हें हो सकने वाली स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से शीघ्र लाभ दिलाने वाले होंगे.कार्मिक एनर्जी को कम करने के लिए जातक को दान-पुण्य करना चाहिए प्यासे को पानी पिलाना चाहिए, ज़रूरतमंद की सेवा करनी चाहिए. सरसरी तौर पर ये कहा जा सकता है कि 2 मूलांक के लोगों को इस पूरे साल उत्तम कर्म,अच्छी डाइट, योग-ध्यान व्यायाम करते हुए अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें.
रोजगार
रोजगार की दृष्टि से 2 मूलांक के जातकों के लिए साल 2025 मध्यम फल कारक है. इस वर्ष नौकरी में पदोन्नति बाधित रह सकती है मिलने वाली नई नौकरी भी संतुष्टिकारक नही होगी सावधानी रखें अपना काम मेहनत और ईमानदारी से करते रहें ऑफिस पॉलिटिक्स से भी बच कर रहें क्यों कि अचानक जॉब के जाने की भी सम्भावना है मगर जातक को निराश होने की ज़रूरत नहीं है समय के साथ सब ठीक हो जाने वाला है. 2 मूलांक के वे जातक जो व्यापार से जुड़े हैं उनके लिए टैरो कार्ड और यूमेरोलॉजी कहता है कि साल के शुरुआत में रुके हुए पैसों के मिलने से उस पैसों को कहाँ इन्वेस्ट करें की उलझन में गुजरने वाला है उनके लिए सलाह है कि पूरे रिसर्च के बाद ही अपना पैसा कहीं इन्वेस्ट करें.
जरूरी टिप-कैसे कम करें बुरे प्रभाव
अंत में टिप के तौर पर 2 मूलांक के जातकों को माता लक्ष्मी को हर शुक्रवार खीर का भोग लगाने और वैभव लक्ष्मी के व्रत करने की सलाह दी जा रही है ऐसा करने से उनका दाम्पत्य जीवन सुखमय होगा, स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, नौकरी में तनाव कम होगा और व्यापार व्यवसाय भी उत्तम चलेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक