रायपुर.तारीख 09 अप्रैल 2019 ,आज का पंचांग -,विक्रम संवत – 2076,शक संवत – 1941,मास – चैत ,पक्ष – शुक्ल ,तिथि – चतुर्थी, विनायक जयंती ,दिन – मंगलवार ,सूर्योदय का समय- 5:57 सूर्यास्त का समय- 6:15,आज का राहुकाल- दोपहर 3:00 से 4:30 बजे तक
आज का राशिफल-
1.. मेष राशि- कार्य की अधिकता रहेगी ,वाणी में गति रहेगी, स्वास्थ्य से कष्ट हो सकता है, जीवनसाथी से लाभ,
2.. वृष राशि – संपत्ति संबंधित खर्च होगा ,बच्चों से संबंधित चिंता का भाव होगा ,विद्यार्थियों को लाभ की स्थिति रहेगी.
3.. मिथुन राशि -यात्रा हो सकती है परंतु सावधानी रखें, गृह सुख की प्राप्ति होगी, माता पिता के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है,
4.. कर्क राशि- अज्ञात भय की चिंता, वाद विवाद की स्थिति, यात्रा पर विचार
5.. सिंह राशि- जीवन साथी के स्वास्थ्य की चिंता, व्यापार-व्यवसाय में कुछ अवरोध की स्थिति.
6..सिंह राशि – जानवरों से सावधान रहें, लेन-देन के सावधानी रखें, खर्च की अधिकता हो सकती है, यात्रा का योग है. 7..कन्या राशि -अधीनस्थ लोगों से सावधान रहें, खर्च की अधिकता रहेगी ,नए मित्रों से लाभ की स्थिति होगी,
8..तुला राशि- वाहन का योग है ,खर्च की अधिकता और जीवन साथी को कष्ट हो सकता है,
9.. वृश्चिक राशि- कार्यक्रम की रूपरेखा बनती है, खर्च की अधिकता होगी ,यात्रा में सावधानी रखें.
9.. धनु राशि- वैवाहिक जीवन में कुछ तनाव की स्थिति ,लेनदेन अच्छा रहेगा ,यात्रा का योग है .
10..मकर राशि -संतान संबंधित तकलीफ, यात्रा का योग ,प्रॉपर्टी संबंधित निवेश होंगे.
11.. कुंभ राशि- कार्यस्थल पर वाद विवाद हो सकता है ,खर्च की अधिकता होगी, माता पिता के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है.
12..मीन राशि- प्रॉपर्टी संबंधित खर्च से लाभ ,कार्यस्थल पर लाभ की स्थिती, परंतु कुछ वाद विवाद की स्थिति भी हो सकती है.
आज का विशेष – माँ दुर्गा स्वरुप में माता कूष्मांडा देवी की पूजा लाल फूल के साथ मालपुआ का प्रसाद चढ़ाना लाभदायक होगा.
संजय चौधरी श्री फलित ज्योतिष रायपुर 9977567475